रॉयल रंबल शानदार था और सबसे खास बात थी ड्रू मैकइंटायर द्वारा मेंस रॉयल रंबल मैच जीतना, जिन्होंने बाकी रेसलर्स से खिलाफ एक अच्छे मैच में जीत दर्ज की। अब ड्रू ये जाहिर कर चुके हैं कि वो ब्रॉक लैसनर को उनकी डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे तो ये देखना होगा कि क्या ये रेसलमेनिया 36 का मेन इवेंट होगा या नहीं।ये भी पढ़ें: WWE ने द ग्रेट खली द्वारा तैयार किए गए 3 भारतीय रेसलर्स को किया साइनऐसा इसलिए है क्योंकि पॉल हेमन चाहते हैं कि ड्रू और ब्रॉक लैसनर वाला मैच शो का मेन इवेंट हो, जबकि विंस मैकमैहन के मुताबिक रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच होने वाला मैच शो का मेन इवेंट हो। ये मुमकिन है कि बैकी लिंच इससे इत्तेफाक ना रखें क्योंकि वो इस साल भी पिछले की तरह ही रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा होना चाहेंगी।इस समय ड्रू को फैंस से बेहतरीन समर्थन मिल रहा है, और ऐसे में उन्हें जितनी ज्यादा पुश मिले वो उनके करियर और किरदार दोनों के लिए अच्छा है, लेकिन विंस के सुझाव के आधार पर ऐसा होना मुश्किल लगता है।इसकी जानकारी खुद स्पोर्ट्सकीड़ा के एक्सपर्ट टॉम ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से दी है।#WWE sources have made it clear to me that Paul Heyman is campaigning heavily to have McIntyre main event #WrestleMania.Vince McMahon's preference for the event's main event is still believed to be Roman Reigns vs Bray Wyatt. #Raw— Tom Colohue (@Colohue) January 28, 2020इसको देखते हुए कयास लगाए जा सकते हैं कि रेसलमेनिया के मेन इवेंट को लेकर सस्पेंस बरकरार रहेगा। अगर इस समय की स्थिति देखी जाए तो ब्रे और रोमन काफी समय से हैं, जबकि कंपनी का ध्यान नए सुपरस्टार्स को बनाने पर है। ऐसे में पॉल हेमन का सुझाव बेहतर दिख रहा है। मेन इवेंट को लेकर फैसला कंपनी को करना है, और ये देखना होगा कि आखिरकार कौन सा मैच शो का अंत करेगा। इसको लेकर अभी कोई जानकारी तो नहीं आई है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में इससे जुड़ी बेहतर जानकारी हम सबके बीच हो।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं