WWE रॉ (Raw) में इस समय ईवा मैरी (Eva Marie) और डूड्रॉप (Doudrop) की बड़ी स्टोरीलाइन चल रही है। इसमें जो एंगल दिखाया जा रहा है उससे कई फैंस प्रभावित नहीं हुए। WWE यूनिवर्स इसे ज्यादा पसंद नहीं कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन इस एंगल को काफी पसंद कर रहे हैं। ईवा ने कुछ हफ्ते पहले ही WWE रिंग में वापसी की और उनके साथ डूड्रॉप भी नजर आईँ।ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थेWWE Raw सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबरPWInsider की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में ईवा और डूड्रॉप WWE टीवी पर काफी नजर आएंगी। विंस मैकमैहन ने इस स्टोरीलाइन को पसंद किया और इसका अंत भी अच्छा होगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि डूड्रॉप से विंस मैकमैहन काफी प्रभावित हुए है। आने वाले समय में विंस मैकमैहन उन्हें बड़ा पुश भी दे सकते हैं। ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैTHE EVA-LUTION HAS ARRIVED ... but @natalieevamarie isn't alone! #WWERaw pic.twitter.com/PZJ8t66RQW— WWE (@WWE) June 15, 2021ईवा मैरी और डूड्रॉप के बीच WWE Raw में तनाव पैदा हो गया है। असुका और नेओमी के खिलाफ हुए टैग टीम मैच में डूड्रॉप ने मैरी के खिलाफ टर्न ले लिया था। अब इन दोनों की स्टोरीलाइन का अंत क्या होगा देखने वाली बात होगी। रिपोर्ट के अनुसार शुरूआत में विंस मैकमैहन को ये स्टोरीलाइन पसंद नहीं आई लेकिन एक हफ्ते बाद उन्होंने हां कर दिया। डूड्रॉप ने रिंग में विंस को काफी प्रभावित किया और इस वजह से ही ये स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया। ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलमैरी और डूड्रॉप की स्टोरीलाइन का नतीजा क्या होगा ये देखने वाली बात होगी। एक बात तय है कि ये स्टोरी काफी आगे जाएगी क्योंकि विंस मैकमैहन का पूरा ध्यान इसके ऊपर रहेगा। मैरी को भी इससे काफी फायदा मिलेगा और वो टाइटल पिक्चर में शामिल हो सकती हैैं। What goes around most DEFINITELY comes around, @natalieevamarie!DOUDROP is outta here.#WWERaw pic.twitter.com/FiYIubtEQ2— WWE (@WWE) June 22, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!