3 बड़े फेमस सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन 2019 में नहीं देंगे पुश

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

आज प्रो रैसलिंग वर्ल्ड में सबसे बड़ी ब्रांड WWE खुद ख़तरा महसूस कर रही है क्योंकि अन्य रैसलिंग कंपनियों की रणनीतियां बेहतर साबित हो रही है। अन्य रैसलिंग कंपनियों पर ना जाते हुए WWE की ही बात करे तो EC3 जैसे टैलेंटेड एथलीट की मौजूदा हालत देख उनके फैंस को संभव ही बुरा महसूस हो रहा होगा।

Ad

केवल EC3 ही अकेले ऐसे सुपरस्टार नहीं हैं जिन्हें प्रतिभा के अनुसार मौके नहीं मिल रहे, यह लिस्ट काफी लंबी है। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें WWE बेकार में बड़ा पुश देने का प्रयास कर रहा है। AEW से कॉम्पिटिशन की दृष्टि से देखा जाए तो कई ऐसे रैसलर्स हैं जिन्हें मिस्टर मैकमैहन बेकार में पुश देना का प्रयास कर रहे हैं।

यहाँ हम ऐसे ही कुछ नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें विंस मैकमैहन 2019 में बड़ा पुश कतई नहीं देने वाले।

# बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बॉबी लैश्ले एक गॉड गिफ़्टेड एथलीट हैं मगर जबसे उनकी WWE में वापसी हुई है उन्हें कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। प्रो रैसलिंग में माइक स्किल्स बेहद अहम किरदार निभाती हैं और लैश्ले इसी चीज में मात खा रहे हैं।

Ad

आपको यह भी याद दिला दें कि पिछले साल जब उनकी WWE में वापसी हुई थी तो उन्हें ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंद्वी के रूप में प्रमोट किया जा रहा था। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि एक समय लैसनर के चैलेंजर के रूप में उन्हें सामने लाया गया और अब वो मिड-कार्ड डिवीज़न में फंस कर रह गए हैं।

अब उनके पास कोई अच्छी स्टोरीलाइन भी नहीं है और यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि विंस मैकमैहन उन्हें कोई बड़ा पुश देने का प्रयास भी नहीं करने वाले।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# EC3

EC3
EC3

EC3 के बारे में हम पहले भी कह चुके हैं कि इस टैलेंटेड एथलीट की मौजूदा हालत को देखते हुए मुझे निजी तौर पर बहुत बुरा महसूस हो रहा है। वो खुद भी कह चुके हैं कि उन्हें WWE रोस्टर में ऐसा फील हो रहा है जैसे उनके साथ सबसे निचले स्तर के रैसलर जैसा बर्ताव किया जा रहा है।

Ad

लोअर मिड-कार्ड डिवीज़न सुपरस्टार्स के लॉंच की गया 24/7 टाइटल आर ट्रुथ के इर्दगिर्द ही घूम रहा है और इसका भार उन्होंने अच्छे तरीके से संभाला हुआ है। अब टॉप-कार्ड डिवीज़न और मिड-कार्ड डिवीज़न तो दूर की बात, क्या EC3 लोअर मिड-कार्ड टाइटल जीतने के हकदार भी नहीं हैं।

जीत नहीं तो कम से कम उन्हें मौका तो दिया जाना चाहिए, ये सभी चीजें दर्शाती हैं कि जब तक यह ताकतवर रैसलर WWE रोस्टर का हिस्सा है उन्हें शायद ही चैंपियन बनने का मौका मिले।

यह भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे खतरनाक मुक़ाबले

# रॉबर्ट रूड

रॉबर्ट रूड
रॉबर्ट रूड

रॉबर्ट रूड मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अनुभवी रैसलर्स में से एक हैं। रॉबर्ट और कुछ समय के लिए उनके साथी रहे चैड गेबल के बारे में हम सभी जानते हैं कि ये दोनों ही सिंगल्स पुश के हकदार थे। इसके बावजूद दोनों को एक ही टीम का हिस्सा बना दिया गया।

Ad

बेहतर होता कि जब ये दोनों एक टीम का हिस्सा था, कुछ समय बाद ही इनमें से किसी एक को हील टर्न दे देना चाहिए था। दोनों के बीच सिंगल्स फ्यूड सफल हो सकती थी मगर अब इस स्टोरीलाइन पर काम करने के लिए बहुत देर हो चुकी है।

पूर्व NXT चैंपियन रहे रॉबर्ट रूड को शायद ही अब मिड-कार्ड डिवीज़न में भी जगह मिलेगी। उन्हें WWE में कोई सिंगल्स फाइट लड़े एक महीने से अधिक समय बीत चुका है और रणनीतियां पूरी तरह स्पष्ट हैं कि मिस्टर मैकमैहन उन्हें कोई पुश नहीं देना चाहते।

यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज रैसलर्स जो कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाए

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications