आज प्रो रैसलिंग वर्ल्ड में सबसे बड़ी ब्रांड WWE खुद ख़तरा महसूस कर रही है क्योंकि अन्य रैसलिंग कंपनियों की रणनीतियां बेहतर साबित हो रही है। अन्य रैसलिंग कंपनियों पर ना जाते हुए WWE की ही बात करे तो EC3 जैसे टैलेंटेड एथलीट की मौजूदा हालत देख उनके फैंस को संभव ही बुरा महसूस हो रहा होगा।
केवल EC3 ही अकेले ऐसे सुपरस्टार नहीं हैं जिन्हें प्रतिभा के अनुसार मौके नहीं मिल रहे, यह लिस्ट काफी लंबी है। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें WWE बेकार में बड़ा पुश देने का प्रयास कर रहा है। AEW से कॉम्पिटिशन की दृष्टि से देखा जाए तो कई ऐसे रैसलर्स हैं जिन्हें मिस्टर मैकमैहन बेकार में पुश देना का प्रयास कर रहे हैं।
यहाँ हम ऐसे ही कुछ नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें विंस मैकमैहन 2019 में बड़ा पुश कतई नहीं देने वाले।
# बॉबी लैश्ले
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बॉबी लैश्ले एक गॉड गिफ़्टेड एथलीट हैं मगर जबसे उनकी WWE में वापसी हुई है उन्हें कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। प्रो रैसलिंग में माइक स्किल्स बेहद अहम किरदार निभाती हैं और लैश्ले इसी चीज में मात खा रहे हैं।
आपको यह भी याद दिला दें कि पिछले साल जब उनकी WWE में वापसी हुई थी तो उन्हें ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंद्वी के रूप में प्रमोट किया जा रहा था। अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि एक समय लैसनर के चैलेंजर के रूप में उन्हें सामने लाया गया और अब वो मिड-कार्ड डिवीज़न में फंस कर रह गए हैं।
अब उनके पास कोई अच्छी स्टोरीलाइन भी नहीं है और यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि विंस मैकमैहन उन्हें कोई बड़ा पुश देने का प्रयास भी नहीं करने वाले।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं