'मुझे नफरत है'- WWE Raw में हुआ Seth Rollins का सैगमेंट विवादों के घेरे में आया, दिग्गज ने कंपनी के ऊपर लगाए आरोप

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Vince Russo: WWE Raw में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के बीच राइवलरी चल रही है। इस हफ्ते भी रेड ब्रांड के एपिसोड में दोनों के बीच सैगमेंट बुक किया गया था। पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने इस सैगमेंट को लेकर बयान दिया है। उन्होंने दोनों की बुकिंग को कमजोर बताया।

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते शानदार प्रोमो दिया। उन्होंने नाकामुरा को रिंग में बुलाया। हालांकि इसके बाद एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें नाकामुरा ने सैथ के साथ-साथ उनकी पत्नी बैकी लिंच और बेटी की बेइज्जती की।

शिंस्के ने कहा कि वो WWE Payback 2023 में रॉलिंस को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे। नाकामुरा ने फिर पीछे से आकर रॉलिंस के ऊपर खतरनाक हमला भी किया। Sportskeeda Wrestling के शो के बाद की समीक्षा के दौरान, विंस रूसो ने रॉलिंस और नाकामुरा के सैगमेंट को लेकर कहा,

मुझे इन चीजों से नफरत हो गई। जब मैं इसे लिख रहा होता था मैं क्या करता था, अगर कोई आदमी उनके पीछे छिपकर आ रहा था, तो वह आदमी मुड़ जाता था और उसे पकड़ लेता था। वह हीट के कारण खत्म हो जाता था, इसलिए नहीं कि बिल्डिंग में एकमात्र बेबीफेस था जिसे नहीं पता था कि वह अपना सिर नीचे करके सांस ले रहा है। मुझे इससे नफरत है।

youtube-cover

WWE Payback 2023 में होगा जबरदस्त मुकाबला

WWE Payback 2023 में सैथ रॉलिंस और नाकामुरा के बीच धमाकेदार मैच होगा। रॉलिंस इस समय इंजरी से भी जूझ रहे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया। इसका फायदा नाकामुरा उठा रहे हैं। वो पूरी तरह माइंडगेम का इस्तेमाल सैथ के खिलाफ कर रहे हैं।

ऐसा लग रहा है कि नाकामुरा को कंपनी द्वारा पुश दिया जा रहा है। Payback 2023 में वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बन सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके फैंस के लिए अच्छी बात होगी। रॉलिंस भी चैंपियन के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक कई मौकों पर उन्होंने अपने टाइटल को खास अंदाज में रिटेन किया। देखना होगा कि वो नाकामुरा के खिलाफ किस अंदाज में प्रदर्शन करेंगे।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now