WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में बड़ी शर्त जुड़ने पर दिग्गज का फूटा गुस्सा, Clash at the Castle में होने वाले मुकाबले को लेकर कंपनी पर साधा निशाना

क्या WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को स्टिपुलेशन का मिलेगा फायदा?
क्या WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर को स्टिपुलेशन का मिलेगा फायदा?

WWE World Heavyweight championship Match Stipulation: ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने इस हफ्ते WWE Raw के मेन इवेंट में फिन बैलर (Finn Balor) को हराया। ड्रू की जीत के साथ ही Clash at the Castle में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में बड़ी शर्त जोड़ दी गई है। हालांकि, पूर्व WWE राइटर विंस रूसो को यह स्टिपुलेशन पसंद नहीं आई है और उनका कंपनी पर गुस्सा फूट पड़ा है।

Ad

इस हफ्ते Raw के ओपनिंग सैगमेंट में डेमियन प्रीस्ट ने कहा कि ड्रू मैकइंटायर का इसी शो में फिन बैलर के खिलाफ मैच होगा। उन्होंने आगे बताया कि अगर ड्रू यह मैच जीतते हैं तो Clash at the Castle में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से जजमेंट डे को बैन कर दिया जाएगा। वहीं, मैकइंटायर के हारने की स्थिति में टाइटल मुकाबले के दौरान रिंगसाइड पर जजमेंट डे मौजूद रहेंगे।

विंस रूसो ने हाल ही में Legion of Raw पर ड्रू मैकइंटायर vs डेमियन प्रीस्ट के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के स्टिपुलेशन को लेकर बात करते हुए कंपनी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,

"डेमियन प्रीस्ट ने ड्रू मैकइंटायर का फिन बैलर के खिलाफ मैच यह कहकर बुक किया कि अगर वो जीतते हैं तो Clash at the Castle में जजमेंट डे को रिंगसाइड से बैन कर दिया जाएगा। उन्हें रिंगसाइड पर जाने की क्यों मंजूरी है। यह WWE है। इसका कोई मतलब नहीं बनता है। क्या जनरल मैनेजर एडम पीयर्स की जगह डेमियन प्रीस्ट इस चीज़ का फैसला लेंगे कि जजमेंट डे को रिंगसाइड पर होना चाहिए या नहीं? यह काफी बेकार चीज़ है।"
youtube-cover
Ad

WWE Raw में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर vs फिन बैलर मैच में क्या हुआ?

ड्रू मैकइंटायर vs फिन बैलर का मैच इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में देखने को मिला था। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। वहीं, अंत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट समेत बाकी जजमेंट डे मेंबर्स और कार्लिटो रिंगसाइड पर आ गए।

इसके बाद ऐसा लगा कि ड्रू मैकइंटायर मैच हार जाएंगे। हालांकि, मैकइंटायर ने परिस्थिति को काफी अच्छे से संभाला और अंत में फिन बैलर को क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। ड्रू को इस जीत से Clash at the Castle में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले काफी मोमेंटम मिल चुका है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications