WWE दिग्गज ने 'द फीन्ड' ब्रे वायट की बुकिंग को लेकर जाहिर किया अपना गुस्सा, साधा निशाना

'द फीन्ड' ब्रे वायट
'द फीन्ड' ब्रे वायट

ब्रे वायट (Bray Wyatt) को WrestleMania 37 के बाद से WWE टीवी पर नहीं देखा गया है। एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) ने हाल ही में द फीन्ड की अनुपस्थिति में एक डॉल - लिली - के साथ पार्टनरशिप की है।

यह भी पढ़ें: WWE से निकाला गया सुपरस्टार 3 फेमस रेसलर्स के साथ ट्रेनिंग करते हुए आया नजर, जल्द होगी दोबारा वापसी?

स्पोर्ट्सकीड़ा Legion of RAW पर बोलते हुए, पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने द फीन्ड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। रूसो ने द फीन्ड की बुकिंग को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि यह कुछ ऐसा था, जैसे कि उनके पंख काट दिए गए हो।

यहाँ इन टैलेंट्स के साथ क्या होता है - वे ऐसे पॉइंट पर पहुंच जाते हैं जहां से उनकी वापसी कराना बहुत मुश्किल हो जाता है। मुझे इस हफ्ते कुछ बहुत दिलचस्प मिला। एक डरावना कैरेक्टर जो अभी-अभी सामने आ रहा था, और अब जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो अब सब समझ में आता है। WWE उनका उपयोग सही से नहीं कर पाई।

रूसो ने बताया कि इलायस भी WWE का शिकार रहे हैं और उन्होंने किसी रेसलर को क्रिएटिव नहीं होने दिया

उन्होंने उसे क्या दिया? सचमुच भाई, बस उसके पंख काट दिए। इन लोगों के साथ ऐसा ही होता है। इलायस के साथ भी ऐसा हुआ है। WWE ने किसी भी रेसलर को अपनी क्षमताओं का खुलकर इस्तेमाल करने की इजाजत कम ही दी है।

youtube-cover

यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का खुलासा, बताया WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को निकालकर क्या बड़ी गलती की

द फीन्ड WrestleMania 37 के बाद से WWE टीवी पर नजर नहीं आये है

द फीन्ड का आखिरी WWE मैच WrestleMania 37 में हुआ था, जहां उनका सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ और वह हार गए। हाल ही की एक रिपोर्ट में, PWInsider ने कहा कि ब्रे वायट को जानबूझकर WWE टीवी से दूर रखा जा रहा है।

हमें बताया गया है कि वायट को जानबूझकर टीवी से दूर रखा गया है। ऐसा नहीं है कि वायट को लेकर किसी चीज की कमी है क्योंकि उन्हें WWE फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है। हमें बताया गया है कि रैंडी ऑर्टन मैच के साथ उनका मैच 100% प्लान के हिसाब से हुआ।

ब्रे वायट के फैंस उनकी जल्दी ही वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। अब देखना होगा कि वह कब रिंग में वापसी करते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैं

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now