WWE में जॉन सीना (John Cena) सबसे बड़े सुपरस्टार हैं इसमें कोई शक नहीं है। जॉन सीना (John Cena) ने WWE में 16 बार चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। अब पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस मास्टर (Chris Master) ने जॉन सीना (John Cena) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्रिस मास्टर (Chris Master) ने कहा कि जॉन सीना (John Cena) की छवि कंपनी में काफी अच्छी थी। उन्होंने बताया कि जॉन सीना (John Cena) विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की नजरों में अच्छे बने हुए थे।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए क्रिस मास्टर से कुछ सवाल किए गए। इस दौरान मास्टर ने जॉन सीना की तारीफ की क्योंकि सीना एक अच्छे कर्मचारी थे। मास्टर ने कहा कि उन्होंने कंपनी के लिए काफी अच्छा काम किया और एक फेस के तौर पर WWE में रहे।
ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया था
मैं जॉन सीना को शुरुआती दिनों से जानता हूं। हम दोनों ने एक साथ रेसलिंग और ट्रेनिंग शुरू की थी। जॉन सीना एक सही इंसान थे जो कंपनी के टॉप स्टार बन सकते थे। जॉन सीना एक दिन भी काम को नहीं छोड़ते थे। उन्हें जिम्मेदारी से काम करना आता था। वो जानते थे कि काम कैसे करना है। इसी कारण से विंस मैकमैहन ने उन्हें आगे काम किया और उनकी नजरों में वो अच्छे बने हुए थे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
जॉन सीना WWE WrestleMania 37 का हिस्सा शायद नहीं होंगे
रिपोर्ट्स के अनुसार ये बताया जा रहा है कि जॉन सीना इस बार WrestleMania 37 का हिस्सा नहीं होंगे। साल 2003 के बाद से जॉन सीना हमेशा से WrestleMania में नजर आते रहे हैं। इस बार बताया जा रहा है कि जब WrestleMania होने वाली है तब वो कनाडा में शूट कर रहे होंगे और वहां के नए कोरोना नियमों के कारण उनका आना मुश्किल होगा। WrestleMania 36 में जॉन सीना ने ब्रे वायट के खिलाफ फायर फ्लाई फन हाउस मैच लड़ा था जिसमें वो हार गए थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।