Wade Barret Angry CM Punk & Triple H: WWE का क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) प्रीमियम लाइव इवेंट खत्म हो गया है। इसके मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) से चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा था। इसके नतीजे को लेकर एक पूर्व WWE चैंपियन ने ट्रिपल एच (Triple H) पर गुस्सा दिखाते हुए सारी हदें पार कर दीं।
वेड बैरेट इस शो के दौरान रिंग के किनारे कमेंट्री कर रहे थे। वह सीएम पंक के नजर आने, उनके काम और उसके कारण ड्रू के अपने होम क्राउड के सामने हारने को लेकर खासे नाराज दिखाई दिए। यह नाराजगी पोस्ट शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जारी रही जहां पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने सेकेंड सिटी सेंट पर गुस्सा दिखाया और उन्हें बिल्डिंग से बाहर फेंक दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा,
"हमारे पास सीएम पंक नाम का एक इंसान है, जिसने इस शो, एक बड़े शो को खराब कर दिया। हमें यह अभी पता चला है कि यह अब तक का सबसे बड़ा एरीना गेट (टिकट्स द्वारा सबसे ज्यादा कमाई वाला शो) था। उन्होंने इसे पटरी से उतार दिया। उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच, करोड़ों स्कॉटिश लोगों के सपने और ड्रू मैकइंटायर को पटरी से उतार दिया। उन्हें बिल्डिंग से बाहर फेंक देना चाहिए या फिर उन्हें खुद की सुरक्षा के लिए बाहर फेंक देना चाहिए।"
वेड ने ट्रिपल एच को भी आड़े हाथों लिया और गुस्सा जताया कि आखिरकार उन्होंने सीएम पंक को प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा क्यों बनाया, तथा उनके लिए ऐसी अच्छी बातें क्यों कहीं। वेड ने कहा,
"इंडस्ट्री लीडर, WWE के लीडर और जिनका मैं हमेशा सम्मान करता हूं, ट्रिपल एच, ने आकर इन परेशानियों को लेकर कहा कि 'वह सीएम पंक के वापस आने से खुश हैं। वह ऐसे ही पंक को देखना चाहते थे। उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित और रोमांचित हैं।' उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात है, 'शुक्रिया सीएम पंक कि आपने WWE में बिहाइंड द सीन्स का कल्चर बदलने में मदद की।' मैं इसका सम्मान नहीं कर सकता हूं। यह बकवास है। वह आदमी (सीएम पंक) जहर है।"
WWE Clash at the Castle में क्या-क्या हुआ?
WWE का बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट Clash at the Castle अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस दौरान एक चैंपियनशिप को नए सुपरस्टार्स ने अपने नाम किया, जबकि बाकी मैचों में चैंपियन ही टाइटल रिटेन करने में सफल रहे। आपको बताते चलें कि शो के मैच बेहद शानदार थे और फैंस को यह पसंद आए थे।