Video: पूर्व WWE चैंपियन Randy Orton ने Elimination Chamber मैच में लगाए ऐसे RKO, जिसे देख आपके भी उड़ जाएंगे होश 

WWE
WWE Elimination Chamber मैच में रैंडी ऑर्टन ने की RKO की बारिश

Randy Orton: WWE ने हाल ही में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन किया और इसमें दो खतरनाक चैंबर मैच भी देखने को मिले। बैकी लिंच (Becky Lynch) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcinytre) ने इन मैचों को जीता, लेकिन इस बीच रैंडी ऑर्टन ने ऐसा कुछ किया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

रैंडी ऑर्टन भले ही इस मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने RKO की बारिश करते हुए फैंस को पूरी तरह एंटरटेन किया। फैंस को बता दें कि इस मैच के दौरान पूर्व WWE चैंपियन ने तीन ऐसे जबरदस्त RKO लगाए कि जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

केविन ओवेंस ने पहले रैंडी ऑर्टन को पॉपअप पावरबॉम्ब देने की कोशिश की और फिर स्टनर लगाने का प्रयास किया, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने जबरदस्त तरीके से काउंटर करते हुए ओवेंस को अचानक से RKO दे दिया और फिर उन्हें पिन करते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद लोगन पॉल ब्रास नकल्स लेकर तैयार दिख रहे थे, लेकिन तभी एकदम से वाइपर ने आते हुए लोगन पॉल को भी RKO दे दिया और फिर उन्हें भी एलिमिनेट करते हुए मैच से बाहर का रास्ता दिखाया।

ऑर्टन ने जो RKO पॉल को लगाया, वो सबसे ज्यादा हैरान करने वाला था और इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। अंत में जब मैच में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन रह गए थे, तभी ऐसा लग रहा था कि ऑर्टन चोटिल हैं। इसी वजह से मैकइंटायर ने उन्हें थोड़ा मौका दिया, लेकिन स्कॉटिश वॉरियर को नहीं पता था कि उनके साथ क्या होने वाला है।

WWE दिग्गज ने मौके का फायदा उठाते हुए एकदम से ड्रू मैकइंटायर पर भी RKO लगा दिया। वो मैकइंटायर को पिन करके इस मैच को जीतते हुए, उससे पहले ही लोगन पॉल ने रैंडी ऑर्टन पर ब्रास नकल्स की मदद से वन लकी पंच हिट किया। इसका फायदा मैकइंटायर ने उठाया और ऑर्टन को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

WWE सुपरस्टार Randy Orton के लिए क्या होगा अगला कदम?

मेंस Elimination Chamber मैच के दौरान ऐसे कई मौके आए, जब दिख रहा था कि ऑर्टन पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनकी बैक में कुछ दिक्कत है। अभी तक इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि पूरी तरह से फिट होंगे और अब उन्हें किसी भी प्रकार का एक्शन मिस नहीं करना पड़ेगा।

रैंडी ऑर्टन को जिस तरह से लोगन पॉल के कारण हार का सामना करना पड़ा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा कि उनकी अगली दुश्मनी मौजूदा यूएस चैंपियन के साथ ही होगी। WWE साल के सबसे बड़े इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs लोगन पॉल यूएस चैंपियनशिप मैच को बुक कर सकती है। इस स्टोरी की शुरुआत SmackDown के जरिए हो सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now