WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns के मैच में हुई रेफरी से बहुत बड़ी गलती और 41 साल के स्टार के साथ हुआ बड़ा धोखा? देखें वीडियो

WWE
WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns के मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था?

Roman Reigns: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में दमदार एक्शन देखने को मिला। मेन इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना एलए नाइट (LA Knight) से हुआ। रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच फैंस को अच्छा मैच देखने को मिला, लेकिन इस मुकाबले में रेफरी ने एक बड़ी गलती कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस मैच में एक समय ऐसा आया था जब रोमन रेंस को एलए नाइट पिन कर रहे थे और रेफरी ने थ्री भी काउंट कर लिया था। इसी दौरान जिमी उसो ने रोमन रेंस के पैर को रस्सी पर रख दिया था, लेकिन उनका ये रिएक्शन थोड़ा सा लेट हो गया था। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि फैंस और रेफरी दोनों ही तीन काउंट कर रहे हैं और इसके बाद भी एलए नाइट को चैंपियन घोषित नहीं किया गया। निश्चित तौर पर नाइट के साथ बड़ा धोखा हुआ और रेफरी यह गलती नहीं करते तो नाइट चैंपियन बन जाते।

WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns ने La Knight को हराने के बाद क्या कहा?

रोमन रेंस ने भले ही एलए नाइट को मेन इवेंट में हरा दिया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को ये पसंद नहीं आया है, लेकिन इससे मैच का नतीजा बदलने नहीं वाला है। रोमन रेंस ने अपनी चैंपियशिप को रिटेन कर लिया है। इस मैच को जीतने के बाद ट्राइबल चीफ की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन ने खुद को अनटचेबल (मतलब उनको कोई छू नहीं सकता) कह दिया है।

Crown Jewel 2023 में जबरदस्त जीत के बाद Roman Reigns का अगला कदम क्या होगा यह अभी कहना मुश्किल है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार वो इसी महीने होने वाले Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट को मिस करने वाले हैं। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी दुश्मनी जल्द ही एजे स्टाइल्स के खिलाफ देखने को मिल सकती है और दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले साल Royal Rumble में मैच देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now