WWE सुपरस्टार जे उसो ने हाल ही में ProSieben MAXX को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई चीजों पर चर्चा की। इस बीच उन्होंने अपने कज़िन रोमन रेंस के साथ हैल इन ए सैल मैच को अपने करियर का अभी तक का सबसे कठिन मैच बताया। उसो ने मैच के समाप्त होने के बाद बैकस्टेज क्या हुआ, उस बारे में भी बताया।
उन्होंने कहा, "हैल इन ए सैल में हुआ रोमन रेंस के साथ मैच मेरे सबसे कठिन मैचों में से एक रहा। बैकस्टेज जाकर मैंने उनसे कहा, 'मुझे खुशी है कि ये मैच मुझे मिला।'"
WWE Hell in a Cell में जे उसो को रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी
WWE हैल इन ए सैल 2020 के 'आई क्विट' मैच की भविष्यवाणी करना बेहद आसान था। फैंस भी जानते थे कि रोमन रेंस के विलन किरदार को पुश देने का प्रयास किया जा रहा है और अच्छा मोमेंटम भी यूनिवर्सल चैंपियन को ही प्राप्त था।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर का मैच कभी नहीं हुआ
रोमन ने अपने कज़िन ब्रदर की इतनी बुरी हालत कर दी थी कि ऑफिशियल्स को मैच में दखल देना पड़ा। इस बीच जिमी उसो की भी वापसी हुई, जिन्होंने रोमन से कहा कि, "कोई व्यक्ति भला इतना क्रूस कैसे हो सकता है, जो अपने भाई की इतनी बुरी तरह पिटाई करे।"
मैच के अंतिम क्षणों में रोमन रेंस ने चोटिल जिमी उसो पर गिलोटीन चोक लगाया, जिसके कारण मजबूरन जे उसो को आई क्विट कहना पड़ा और इस तरीके से मैच समाप्त हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए
खैर अब पूर्व टैग टीम चैंपियन रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ और हेड ऑफ द टेबल के रूप में स्वीकार कर चुके हैं। लेकिन जब भी जिमी की वापसी होगी संभव ही ये स्टोरीलाइन नया रूप लेने वाली है।
ये भी पढ़ें: 3 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो प्रेग्नेंट हैं और 3 जो हाल ही में मां बनी हैं