WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का पूरा नाम क्या है और वो किस मशहूर फैमिली से आते हैं?

रोमन रेंस
रोमन रेंस

दुनिया भर में मौजूद लगभग सभी प्रोफेशनल रेसलिंग फैन WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) को बहुत अच्छे से जानते हैं। लेकिन जैसा कि ज्यादातर WWE सुपरस्टार्स के मामले में होता है, उनके साथ भी ऐसा ही है। क्योंकि रोमन रेंस उनका असली नाम नहीं बल्कि उनके कैरेक्टर का नाम है।

Ad

यह भी पढ़ें: "मैं WWE Raw में ब्रे वायट और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ना चाहता हूं"

ट्रिपल एच का असली नाम (पॉल लेवेस्क) है, लेकिन उनका रिंगनेम इतना लोकप्रिय हुआ कि लोग उन्हें उसी नाम से जानते हैं। इसी प्रकार सीएम पंक का असली नाम (फिल ब्रूक्स) है। इसी तरह, रोमन रेंस भी एक ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर है जो WWE के हर हफ्ते के प्रोग्रामिंग का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। आइए जानें उस शख्स के बारे में जो इस लोकप्रिय कैरेक्टर को निभाता है, और उनका असली नाम क्या है।

यह भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस के कारण नहीं होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी, चौंकाने वाली वजह आई सामने

WWE स्टार रोमन रेंस अनोई फैमिली से आते हैं

मशहूर रेसलर रोमन रेंस भी अनोई फैमिली से आते हैं। अनोई फैमिली ने प्रोफेशनल रेसलिंग खासकर WWE को कई बड़े नाम दिए है। उनके पिता सिका से लेकर उनके भाई रोज़ी, उमागा, योकोज़ुना, रिकिशी और निश्चित रूप से द उसोज़ तक, सभी अनोई फैमिली से ही आते हैं।

तो रोमन रेंस का असली नाम क्या है? उनका असली नाम लीती जोसेफ अनोई (Leati Joseph Anoa'i) है, आपने यह नाम पहले भी सुना होगा। जब रोमन रेंस ने यह घोषणा की थी कि उन्हें कैंसर है और वह छुट्टी पर जा रहे हैं तो उस समय उन्होंने अपना असली नाम बताया था।

youtube-cover
Ad
Raw के 22 अक्टूबर 2018 के एपिसोड के दौरान रेंस ने कहा, मेरा असली नाम जो है और मैं 11 साल से ल्यूकेमिया के साथ जी रहा हूं।
Ad

उनके असली नाम को साल 2019 में आई फिल्म "हॉब्स एंड शॉ" में भी इस्तेमाल किया गया था। यह फिल्म रोमन रेंस ने द रॉक के साथ की थी। फिल्म में, उन्हें जो 'रोमन रेन्स' अनोई के रूप में क्रेडिट दिया गया है।

Ad

आप उन्हें किसी भी नाम से जानते हो, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रोमन रेंस WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं, और उम्मीद है कि वह अभी लंबे समय तक WWE का हिस्सा बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैं

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications