WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस पिछले कुछ समय से रिंग से बाहर हैं। WWE रेसलमेनिया 36 पीपीवी में आखरी समय में उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले मुकाबले से अपना नाम हटा लिया था जिसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल किया गया था।
ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam से जुड़ी 3 अफवाहें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
रेसलमेनिया 36 के बाद WWE के कई पीपीवी हो चुके हैं लेकिन रोमन रेंस की अभी तक कंपनी में वापसी नहीं हुई है। WWE के चार सबसे पीपीवी में से एक समरस्लैम 2020 को भी शुरू होने में अब बस कुछ घंटों का समय बाकी रह गया है लेकिन रोमन रेंस इस पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल नहीं हैं।
चूंकि समरस्लैम पीपीवी का समय चल रहा है तो ऐसे समय में रोमन रेंस के समरस्लैम के पूरे सफर की बात करना गलत नहीं होगा। रोमन रेंस ने समरस्लैम में कुल 5 मुकाबले लड़े हैं जिसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इस ऑर्टिकल में उन सुपरस्टार्स के ऊपर नज़र डालेंगे जिन्हें समरस्लैम में रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और जानेंगे की वर्तमान में वह सुपरस्टार्स अभी कहां हैं।
3. रैंडी ऑर्टन (WWE SummerSlam 2014)
समरस्लैम 2014 में रैंडी ऑर्टन बनाम रोमन रेंस के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला था जिसमें रोमन रेंस की जीत हुई थी। समरस्लैम पीपीवी में रोमन रेंस की यह पहली जीत थी। फैंस ने इस मुकाबले को काफी पसंद किया था।
रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करने वाले रैंडी ऑर्टन वर्तमान में कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। समरस्लैम 2020 में वह WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर का सामना करने जा रहा है। रैंडी पिछले काफी समय से टाइटल से दूर हैं ऐसे में WWE उन्हें समरस्लैम में एक बार फिर चैंपियन बनने पर विचार कर सकती है।
रैंडी ऑर्टन काफी समय बाद टाइटल मुकाबले में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले इस साल ऐज के साथ उनकी दुश्मनी काफी पसंद की गई थी। मैकइंटायर के उनकी नई दुश्मनी शुरू होने के बाद फैंस को इस साल ऑर्टन के और धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं
2. द वायट फैमली (ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर)- (WWE SummerSlam 2015)
समरस्लैम 2015 में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ को एक टैग टीम मुकाबले में द वायट फैमली (ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर) के साथ बुक किया गया। इस धमाकेदार टैग टीम मैच में रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ की जीत हुई थी। वर्तमान में ब्रे वायट कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स के रूप में गिने जाते हैं। उनका नया कैरेक्टर द फीन्ड फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
द फीन्ड के कैरेक्टर में उन्होंने WWE यूनिवर्सल टाइटल भी अपने नाम किया। समरस्लैम 2020 में वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ एक बार यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच में नज़र आएंगे। वहीं हार्पर दिसंबर 2019 में WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद AEW का हिस्सा बन गए।
1. ब्रॉक लैसनर (WWE SummerSlam 2018)
रोमन रेंस के लिए समरस्लैम 2018 काफी यादगार रहा। समरस्लैम 2018 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था। हालांकि बीमारी के चलते जल्द ही उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। रोमन और लैसनर के बीच हुआ यह मैच काफी शानदार था। फैंस को इस मुकाबले में हर वह चीज़ देखने को मिली जो एक जबरदस्त रेसलिंग मैच में होती है।
वर्तमान में बात करें ब्रॉक लैसनर की तो वह आखिरी बार रेसलमेनिया 36 में रिंग में नज़र आए थे। जहां वह ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप हार गए थे। इसके बाद से लैसनर की कंपनी में वापसी नहीं हुई है। फिलहाल उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट नहीं है लेकिन समरस्लैम 2020 में उनकी चौंकाने वाली वापसी से इंकार नहीं किया जा सकता है।