2) WWE चैंपियन- कोफ़ी किंग्सटन
मनी इन द बैंक में कोफ़ी किंग्सटन को केविन ओवेंस के हाथों टाइटल गंवाना पड़ा। इससे कोफ़ी किंग्सटन ऐसी ख़राब स्थिति में पहुँच जाएँगे, जिससे वो अपनी पूरी जिंदगी उभर नहीं पाएंगे।
यह भी सच है कि विंस मैकमैहन तभी तक कोफ़ी किंग्सटन पर मेहरबान हैं, जब तक रोमन रेंस इस फ्यूड में शामिल नहीं होते। ग्यारह साल बाद कोफ़ी को इस राजगद्दी पर विराजमान होने का मौका मिला है, अब यदि दो महीने के अंदर ही उन्हें इससे उतार लिया जाता है, तो शायद वो खुद से नजरें मिलाने के काबिल भी नहीं रह जाएँगे।
यह भी पढ़ें: WWE मनी इन द बैंक के 3 सबसे बेकार विजेता और 3 सबसे अच्छे
1) यूनिवर्सल चैंपियन- सैथ रॉलिंस
ब्रॉक लैसनर पर जीत मिली हो तो किसी भी सुपरस्टार का चैंपियनशिप सफर लम्बा ही चलेगा। फिलहाल तो ऐसा बिल्कुल भी प्रतीत नहीं हो रहा है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप किसी भी हालत में सैथ रॉलिंस से दूर जाने वाली है।
अगले छः महीने या पूरा एक साल, रॉलिंस चैंपियन रहें या ना रहे। मगर इस फ्यूड के इर्दगिर्द जरूर घूमते रहेंगे। इसलिए समरस्लैम में भी चांस कम ही नजर आते हैं कि उन्हें हार मिलेगी।
भविष्य के लिए ड्रू मैकइंटायर को इस फ्यूड में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि वो मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा हैं और कॉन्ट्रैक्ट जीतने के प्रबल दावेदार हैं। ऐसा होता है तो वर्ष 2019 मैकइंटायर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के इर्दगिर्द घूमते देखना कोई नई बात नहीं होगी।