4 कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ले सकते हैं शील्ड में डीन एम्ब्रोज की जगह

braun strowman

#जो 'द शील्ड' के दुश्मन हैं, वे स्ट्रोमैन के भी दुश्मन हैं

Ad
braun strowman beaten by drew mcintyre, bobby lashley and baron corbin

रोमन रेंस जब ल्यूकीमिया से जूझ रहे थे, तो अकेले ब्रॉन स्ट्रोमैन ही बॉबी लैश्ले, बैरन कॉर्बिन और ड्रयू मैकइंटायर की टीम के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे। हालांकि इस दौरान उन्हें फिन बैलर और इलायस का भी साथ मिला। परन्तु हील सुपरस्टार्स की टीम ने कई बार 'द मॉन्स्टर' की खूब धुनाई की थी।

Ad

यह एक सही दिशा प्रतीत हो रही है कि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस से हाथ मिलाकर वो डॉग्स ऑफ़ वार से बदला ले सकते हैं। यह फ्यूड रैसलमेनिया के बाद भी आसानी से दर्शकों के दिल में जगह बना सकती है।

यदि स्ट्रोमैन, 'द शील्ड' को ज्वॉइन करते हैं तो आने वाली पीपीवी में स्ट्रोमैन को भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड का हिस्सा बनने में आसानी होगी। जिसका वो सालों से केवल इंतज़ार ही कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications