रॉयल रंबल एक ऐसा शो है जिसमें दो रंबल मैच होते हैं, जिसको जीतने वाले रैसलर WWE चैंपियन को रैसलमेनिया में चैलेंज कर सकते हैं। इस समय केजसाइड सीट्स की तरफ से मिल रही जानकारी के आधार पर, बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस इन मैचों को जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
अगर आपको याद हो तो कंपनी ने पिछले साल से महिला रैसलर्स के लिए रॉयल रंबल मैच शुरू किया था।पिछले साल इस मैच को असुका ने जीता था और उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को रैसलमेनिया में टाइटल के लिए चैलेंज किया था। हालांकि वो अपना मैच और अनडिफिटेड स्ट्रीक बचाने में नाकामयाब रही थीं, लेकिन इस मैच ने भविष्य में महिला रैसलर्स के बीच अच्छे मैच और मौके दिए जाने की नींव रख दी थी।
वहीं दूसरी तरफ शिंस्के नाकामुरा ने मेंस रॉयल रंबल जीता था और एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया में उनकी WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। शिंस्के अपना मैच जीतने में नाकामयाब रहे और उसके बाद हील बन गए थे लेकिन इनके बीच मैच ने रैसल किंगडम 10 में हुए मैच की यादें ताज़ा कर दी थीं।
इस साल बैकी लिंच, असुका को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी। और रैसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूज़लैटर के द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस मैच के साथ-साथ रॉयल रंबल मैच का भी हिस्सा होंगी और उसे जीत भी सकती हैं। वहीं पुरुष वर्ग के मैचों में सैथ रॉलिंस इस मैच को जीतने के दावेदार हैं, और ऐसा कहा जा रहा है कि वो ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।
ये काफी अच्छी बात है कि दो फैन फेवरेट इस मैच को जीतने के दावेदार हैं। सैथ रॉलिंस की इस समय डीन एम्ब्रोज़ और बॉबी लैश्ले के साथ एक कहानी चल रही है, जबकि असुका और बैकी लिंच को अपने बीच की लड़ाई को आगे बढ़ाना चाहिए।
वैसे क्या ये दोनों ही इस मैच को जीतेंगे? अपनी राय हमें कमेंट्स में बताएं।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला
Get WWE News in Hindi here