रॉयल रंबल पीपीवी के बाद से रेसलमेनिया सीजन की शुरुआत हो जाएगी। हर एक फैन साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए अभी से उत्साहित है। हर साल रेसलमेनिया में कई सारे बड़े मैच देखने को मिलते है जहां चैंपियनशिप मैच काफी ज्यादा खास माने जाते हैं।
WWE के पास मेन रोस्टर पर कई सारी चैंपियनशिप मौजूद है और इस वजह से रेसलमेनिया में हर टाइटल डिफेंड होती है। 5 अप्रैल 2019 को रेसलमेनिया 36 पीपीवी देखने को मिलेगा। हर एक फैन टाइटल मैचों के लिए रुचि रखता है।
फैंस को जानने में रुचि होगी कि रेसलमेनिया 36 में कौन चैंपियन बनकर जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में चैंपियन बनकर जा सकते हैं।
# विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप: एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस
अभी असुका और कायरी सेन WWE की विमेंस टैग टीम चैंपियंस है। असुका सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में जबरदस्त काम कर रही है। इस वजह से WWE उनसे टैग टीम टाइटल ले सकता है। ऐसे में ब्लिस और क्रॉस को टाइटल मिलने के ज्यादा चांस है। विमेंस टैग टीम टाइटल्स लंबे समय से रॉ का हिस्सा है और ब्लिस-क्रॉस के चैंपियन बनने से चैंपियनशिप स्मैकडाउन में आ जाएंगी।
# रॉ टैग टीम चैंपियनशिप: ऑथर्स ऑफ पेन
अभी वाइकिंग रेडर्स टैग टीम चैंपियंस है। वह बतौर चैंपियन बढ़िया काम कर रहे हैं लेकिन उनके पास बहुत ज्यादा समय से टाइटल मौजूद है। रॉ में फिलहाल एक ही ऐसी टीम है जो वाइकिंग रेडर्स को हरा सकती है, वह है ऑथर्स ऑफ पेन। रेसलमेनिया के पहले AoP टाइटल जीत सकते हैं और रेसलमेनिया में बतौर चैंपियन एंट्री कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे
# स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप: जॉन मॉरिसन और द मिज़
अभी न्यू डे स्मैकडाउन के टैग टीम चैंपियंस है। इसके अलावा मॉरिसन और मिज़ टैग टीम टाइटल्स की स्टोरीलाइन का हिस्सा है। रॉयल रंबल में WWE दोनों टीम के बीच मैच बुक कर सकता है। अगर यह मैच तय होता है तो हमें नए चैंपियंस देखने को मिल सकते हैं जो रेसलमेनिया तक टाइटल्स लेकर जाए।
# यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप: एंड्राडे
मेन रोस्टर पर आने के लंबे समय बाद एंड्राडे ने एक सिंगल्स चैंपियनशिप जीती है और वह इस टाइटल को जल्दी नहीं हारना चाहेंगे। उनकी बुकिंग को देखकर साफ पता चल रहा है कि WWE उन्हें रेसलमेनिया 36 तक US चैंपियन बनाकर रखने वाला है।
# इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप: ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन और नाकामुरा अभी एक स्टोरीलाइन में है और रॉयल रंबल में दोनों का आमना-सामना हो सकता है। ऐसे में WWE अपने टॉप स्टार को टाइटल जरूर देना चाहेगा। वह इसके साथ ही एक सिंगल्स चैंपियन बन जाएंगे। चैंपियनशिप जीतने के बाद वह जल्दी टाइटल नहीं गवाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 8 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने इस दशक में चौंकाने वाली वापसी की
# रॉ विमेंस चैंपियनशिप: बैकी लिंच
बैकी ने रेसलमेनिया 35 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीती थी और वह अगले बड़े पीपीवी तक चैंपियन रह सकती है। उन्होंने कई मौकों पर टाइटल को डिफेंड किया है। अगर वह रेसलमेनिया के पहले चैंपियनशिप गंवाती है तो यह एक निराशाजनक चीज़ होगी। WWE अपनी सबसे बड़ी विमेंस रेसलर को बड़े शो में चैंपियन के रूप में लेकर जाना चाहेगा। इस वजह से वह रेसलमेनिया तक टाइटल को अपने पास रख सकती है।
# स्मैकडाउन विमेन चैंपियनशिप: बेली
बेली ने हील टर्न के बाद टाइटल को अपने नाम किया था और वह अब भी चैंपियन है। रॉयल रंबल में लेसी इवांस के साथ उनका मैच देखने को मिल सकता है लेकिन यहां साशा की इंटरफेरेंस होगी। इस वजह से देखकर लग रहा है कि बेली भी रॉ विमेंस चैंपियन की तरह अपनी टाइटल को रेसलमेनिया तक अपने पास रखने वाली है। वह रेसलमेनिया में साशा बैंक्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 बड़े सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में एलिमिनेट कर सकते है
# यूनिवर्सल चैंपियनशिप: 'द फीन्ड' ब्रे वायट
ब्रे वायट पिछले कुछ महीनों से चैंपियन है और बतौर चैंपियन वह जबरदस्त काम कर रहे हैं। हर एक फैन को अब तक उनका टाइटल रन पसंद आया है। इस सुपरस्टार को हराना काफी मुश्किल है और WWE उन्हें बड़े पीपीवी के पहले टाइटल हारने नहीं देगा। वह रेसलमेनिया जैसे बड़े पीपीवी तक चैंपियन बनकर जा सकते हैं जहां उन्हें वापसी के बाद पहली हार मिले।
# WWE चैंपियनशिप: ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने चैंपियन बनने के बाद सिर्फ एक बार टाइटल को डिफेंड किया है। वह रॉयल रंबल पीपीवी में भी चैंपियनशिप मैच नहीं लड़ने वाले हैं। इसके बाद WWE का कोई बड़ा पीपीवी नहीं देखने को मिलेगा। इस वजह से ब्रॉक मैच नहीं लड़ेंगे। ब्रॉक को WWE जरूर बड़े पीपीवी तक चैंपियन बनाकर रखना चाहेगा क्योंकि इससे टिकट सेलिंग में कंपनी को बड़ा फायदा होगा। वह रेसलमेनिया में किसी नए सुपरस्टार को आगे लाकर टाइटल दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Royal Rumble में रोमन रेंस का इन 3 दिग्गजों से सामना हो सकता है