रॉयल रंबल पीपीवी के बाद से रेसलमेनिया सीजन की शुरुआत हो जाएगी। हर एक फैन साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए अभी से उत्साहित है। हर साल रेसलमेनिया में कई सारे बड़े मैच देखने को मिलते है जहां चैंपियनशिप मैच काफी ज्यादा खास माने जाते हैं।
WWE के पास मेन रोस्टर पर कई सारी चैंपियनशिप मौजूद है और इस वजह से रेसलमेनिया में हर टाइटल डिफेंड होती है। 5 अप्रैल 2019 को रेसलमेनिया 36 पीपीवी देखने को मिलेगा। हर एक फैन टाइटल मैचों के लिए रुचि रखता है।
फैंस को जानने में रुचि होगी कि रेसलमेनिया 36 में कौन चैंपियन बनकर जाएगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में चैंपियन बनकर जा सकते हैं।
# विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप: एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस
अभी असुका और कायरी सेन WWE की विमेंस टैग टीम चैंपियंस है। असुका सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में जबरदस्त काम कर रही है। इस वजह से WWE उनसे टैग टीम टाइटल ले सकता है। ऐसे में ब्लिस और क्रॉस को टाइटल मिलने के ज्यादा चांस है। विमेंस टैग टीम टाइटल्स लंबे समय से रॉ का हिस्सा है और ब्लिस-क्रॉस के चैंपियन बनने से चैंपियनशिप स्मैकडाउन में आ जाएंगी।
# रॉ टैग टीम चैंपियनशिप: ऑथर्स ऑफ पेन
अभी वाइकिंग रेडर्स टैग टीम चैंपियंस है। वह बतौर चैंपियन बढ़िया काम कर रहे हैं लेकिन उनके पास बहुत ज्यादा समय से टाइटल मौजूद है। रॉ में फिलहाल एक ही ऐसी टीम है जो वाइकिंग रेडर्स को हरा सकती है, वह है ऑथर्स ऑफ पेन। रेसलमेनिया के पहले AoP टाइटल जीत सकते हैं और रेसलमेनिया में बतौर चैंपियन एंट्री कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे