5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMaina 36 में रिटायर हो सकते हैं

ट्रिपल एच और रे मिस्टीरियो रिटायर हो सकते हैं
ट्रिपल एच और रे मिस्टीरियो रिटायर हो सकते हैं

रेसलमेनिया डब्लू डब्लू ई (WWE) का सबसे बड़ा पीपीवी है और इस बड़े इवेंट में हर एक सुपरस्टार्स हिस्सा लेना चाहता है भले ही वह लगातार रेसलिंग करता हो या नहीं। रेसलमेनिया 35 काफी ज्यादा खास रहा था क्योंकि यहां 2 दिग्गज सुपरस्टार्स रिटायर हुए थे।

Ad

बैरन कॉर्बिन ने रेसलमेनिया में कर्ट एंगल को हराया था और यह एंगल का रिटायरमेंट मैच था। इसके अलावा बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच ड्रीम मैच हुआ था जहां मुकाबले के बाद द एनिमल ने रिटायर होने का निर्णय लिया था।

यह दोनों सुपरस्टार्स इसके बाद WWE में कोई मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। "रोड टू रेसलमेनिया" की शुरुआत अगले महीने रॉयल रंबल से होगी और यहां से कई सारी स्टोरीलाइन आ गए बढ़ेंगी। इस साल भी कुछ रिटायरमेंट मैच देखने को मिल सकते हैं।

हर एक बड़ा रेसलर अपने करियर का अंत साल से सबसे बड़े शो में ही करना चाहेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में रिटायर हो सकते हैं।

#5 हल्क होगन

Ad

पिछले कुछ समय से हल्क WWE के साथ जुड़े हुए हैं। वह क्राउन ज्वेल में नजर आए थे लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा था। इसके अलावा वह रॉ रीयूनियन पर भी दिखाई दे चुके हैं। इस साल कई इंटरव्यू में हल्क ने बताया है कि वह रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन के साथ एक मैच लड़ना चाहते हैं।

अगर दोनों सुपरस्टार्स रिंग में उतरने के लिए फिट है तो WWE यह बड़ा रिटायरमेंट मैच प्लान कर सकता है। इस दुश्मनी की शुरुआत रॉयल रंबल से हो सकती है। खैर, विंस के साथ मैच होना थोड़ा मुश्किल है, उन्हें कोई और प्रतिद्वंदी जरूर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी

#4 द अंडरटेकर

youtube-cover
Ad

कोई भी फैन इस समय मे अंडरटेकर को रिटायर होते हुए नहीं देखना चाहता है लेकिन उन्हें रेसलिंग करते हुए काफी समय हो चुका है। अब वह पहले जैसे मैच नहीं लड़ पाते हैं।

WWE को अब उन्हें आराम देना चाहिए। अगर टेकर चाहे तो वह अपने पसंदीदा सुपरस्टार के खिलाफ रेसलमेनिया में मैच लड़ने के साथ रिटायरमेंट ले सकते हैं। उनके लिए फिन बैलर, ब्रे वायट और एजे स्टाइल्स जैसे अच्छे प्रतिद्वंदी मौजूद है।

#3 ट्रिपल एच

youtube-cover
Ad

ट्रिपल एच को रेसलिंंग करते हुए बहुत समय हो गया है। उनके कई सारे साथी रिटायर हो चुके हैं जिसमें बतिस्ता, रिक फ्लेयर और ऑस्टिन का नाम शामिल है। अब ट्रिपल एच के लिए रिटायर होने का सही समय आ चुका है।

वह रेसलमेनिया 36 में किसी NXT सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना रिटायरमेंट मैच लड़ सकते हैं। इससे उनके प्रतिद्वंदी को भविष्य में बहुत ज्यादा फायदा होगा। ट्रिपल एच ने WWE में लगभग हर चीज़ हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे शानदार पीपीवी

#2 जॉन सीना

youtube-cover
Ad

जॉन सीना 2019 में बहुत कम मौकों पर नजर आए हैं। WWE फैंस उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं लेकिन फिल्मों में व्यस्त होने के कारण यह सुपरस्टार WWE में दिखाई देता हैं। जॉन सीना के पास रेसलिंग से पूरी तरह दूर होने का सही मौका है।

वह रेसलमेनिया 36 में अपना अंतिम मैच लड़ सकते हैं। इसके बाद वह पूरी तरह फिल्मों की ध्यान दे सकते हैं। रेसलमेनिया में रिटायर होने के साथ उनका वर्कलोड भी बहुत कम हो जाएगा।

#1 रे मिस्टीरियो

youtube-cover
Ad

कुछ समय पहले मिस्टीरियो ने रिटायर होने का निर्णय ले लिया था लेकिन उनके बेटे ने उन्हें रोक लिया। WWE ने शायद इस प्रकार की चीज़ बुक की ताकि वह मिस्टीरियो को साल के सबसे बड़े इवेंट में रिटायरमेंट मैच दे सके।

वह अपने बेटे डॉमिनिक के साथ एक मैच लड़कर या उनके खिलाफ एक मैच लड़कर रिटायर हो सकते हैं। रेसलमेनिया 36 रे मिस्टीरियो की रिटायरमेंट का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications