रेसलमेनिया डब्लू डब्लू ई (WWE) का सबसे बड़ा पीपीवी है और इस बड़े इवेंट में हर एक सुपरस्टार्स हिस्सा लेना चाहता है भले ही वह लगातार रेसलिंग करता हो या नहीं। रेसलमेनिया 35 काफी ज्यादा खास रहा था क्योंकि यहां 2 दिग्गज सुपरस्टार्स रिटायर हुए थे।
बैरन कॉर्बिन ने रेसलमेनिया में कर्ट एंगल को हराया था और यह एंगल का रिटायरमेंट मैच था। इसके अलावा बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच ड्रीम मैच हुआ था जहां मुकाबले के बाद द एनिमल ने रिटायर होने का निर्णय लिया था।
यह दोनों सुपरस्टार्स इसके बाद WWE में कोई मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। "रोड टू रेसलमेनिया" की शुरुआत अगले महीने रॉयल रंबल से होगी और यहां से कई सारी स्टोरीलाइन आ गए बढ़ेंगी। इस साल भी कुछ रिटायरमेंट मैच देखने को मिल सकते हैं।
हर एक बड़ा रेसलर अपने करियर का अंत साल से सबसे बड़े शो में ही करना चाहेगा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में रिटायर हो सकते हैं।
#5 हल्क होगन
पिछले कुछ समय से हल्क WWE के साथ जुड़े हुए हैं। वह क्राउन ज्वेल में नजर आए थे लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा था। इसके अलावा वह रॉ रीयूनियन पर भी दिखाई दे चुके हैं। इस साल कई इंटरव्यू में हल्क ने बताया है कि वह रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन के साथ एक मैच लड़ना चाहते हैं।
अगर दोनों सुपरस्टार्स रिंग में उतरने के लिए फिट है तो WWE यह बड़ा रिटायरमेंट मैच प्लान कर सकता है। इस दुश्मनी की शुरुआत रॉयल रंबल से हो सकती है। खैर, विंस के साथ मैच होना थोड़ा मुश्किल है, उन्हें कोई और प्रतिद्वंदी जरूर मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी