# 2 ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना पहला बड़ा टाइटल मैच जीता
WWE ने अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन को कई बार बड़े चैंपियनशिप मैच और पीपीवी के मेन इवेंट मैच लिए बुक किया लेकिन वह किसी भी मैच में कभी भी WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत नहीं पाए लेकिन इस बार कंपनी द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 36 पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में उन्होंने सभी को चौंकाते हुए कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार गोल्डबर्ग को हरा दिया।
ये भी पढ़ें:- 5 सबसे बड़े दुश्मन जो WWE के बाहर असल जीवन में बहुत अच्छे दोस्त हैं
रोमन रेंस के इस मैच से बाहर होने की वजह से स्ट्रोमैन पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे और कंपनी इस सुपरस्टार को आने वाले समय में भी ऐसा ही पुश दे तो यह कंपनी के सबसे टॉप रेसलर्स की लिस्ट में शामिल हो जाएगा।
#1 बोनयार्ड मैच
WWE यह बात अच्छे से जानती है कि किसी भी पीपीवी को सफल बनाने के लिए उस इवेंट के अंदर ऐसा मैच बुक किया जाए। जिसके बारें में फैंस को ज्यादा कुछ पता न हो और रेसलमेनिया 36 द अंडरटेकर बनाम एजे स्टाइल्स के बीच हुआ बोनयार्ड एक ऐसा ही मैच था। इस मैच की मदद से कंपनी अपनी रेटिंग बढ़ाने में सफल रही।
ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर है
रेसलमेनिया 36 द अंडरटेकर बनाम एजे स्टाइल्स के बीच हुआ बोनयार्ड मैच फैंस को बहुत पसंद आया और इस मैच को जिस तरह से सभी प्रो रेसलिंग फैंस के सामने पेश किया गया वह तरीका भी बहुत ही लाजवाब था।