#4 क्यों जैरी 'द किंग' लॉलर रेसलमेनिया में कमेंट्री नहीं करेंगे?
जैरी लॉलर WWE के सबसे बड़े और शानदार कमेंटेटर्स में से एक है और शायद वो साल के सबसे बड़े शो से दूर रहने वाले हैं। अगर किसी ने ध्यान दिया हो तो ये दिग्गज रॉ के एपिसोड में कमेंट्री टीम में मौजूद नहीं थे।
इसे लेकर डेव ने जानकारी दी। उनके अनुसार WWE ने उन्हें वर्तमान स्थिति को देखकर आराम करने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जैरी कमेंट्री करना चाहते थे लेकिन WWE ने हालात देखकर उन्हें सलामत रहने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें:- 5 शानदार चीज़ें जो रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के WrestleMania 36 में होने वाले मैच में हो सकती है
Edited by PANKAJ