#3 US टाइटल डिफेंड न होने का कारण
US चैंपियनशिप हर साल रेसलमेनिया में डिफेंड होती है। रेसलमेनिया 30 अंतिम मौका था जब ये टाइटल डिफेंड नही हुई थी। रेसलिंग ऑब्ज़र्वर ने इसे लेकर अहम अपडेट दिया और बड़ा कारण बताया।
उनके अनुसार रे मिस्टीरियो कोरोना वायरस के चलते आराम कर रहे हैं जबकि WWE ने उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच के लिए एंड्राडे का सामना करने का प्लान बनाया था। अब कंपनी ने अलग प्लान बनाकर US चैंपियन को रेसलमेनिया में रॉ टैग टीम चैंपियन मैच में गार्जा के साथ बुक कर दिया है।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में हों
Edited by PANKAJ