#2 ब्रे वायट और जॉन सीना के मुकाबले के लिए खास प्लान्स है
फैंस जॉन सीना और द फीन्ड के मैच के लिए उत्साहित है। इस बड़े मुकाबले के लेकर एक खबर सामने आई है। गोरिला पोजिशन ने हाल ही में इस शानदार मैच के खास प्लान्स को लेकर रिपोर्ट किया।
उन्होंने बताया कि इस मैच को फिल्म की तरह ट्रीटमेंट मिलेगा। ये मैच संभावित रूप से एक बंद सेट में हाउस ऑफ हॉरर की तरह देखने को मिल सकता है। WWE के पास जरूर ही इस बड़े मैच को लेकर खास प्लान्स है और ये चीज़ साफ तौर पर नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें:- मैं मुकदमा करके WWE WrestleMania को रद्द करा दूंगा और कंपनी को बंद कर दूंगा'
Edited by PANKAJ