WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 को अब एक महीने से कम समय बच गया है। ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) और शेमस(Sheamus) का मैच फास्टलेन(Fastlane) के लिए ऑफिशियल हो गया है। अब ये बात भी सामने आ गई है कि WWE चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) को ड्रू मैकइंटायर चैलेंज करेंगे। कई रिपोर्ट्स में पहले ये बात कही गई थी और अब ये बात पूरी तरह सच हो गई है। ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीWrestleMania 37 के लिए WWE चैंपियनशिप मैच हुआ कंफर्मWWE ने इस हफ्ते Raw की शुरूआत में इस बात का ऐलान कर दिया था कि शेमस और ड्रू मैकइंटायर का मैच होगा लेकिन इस मैच का ज्यादा महत्व आगे नहीं होगा। ऐसा इसलिए था क्योंकि WWE ने बॉबी लैश्ले के प्रतिद्वंदी का ऐलान WrestleMania के लिए पहले ही कर दिया था। ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा और लैश्ले का रन ऑफिशियल तौर पर अब शुरू हो गया है। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को होना पड़ा 'शर्मिंदा', ऐज और उनके सबसे दुश्मन ने भी किया खतरनाक अटैकBREAKING NEWS: @fightbobby will defend the #WWEChampionship against @DMcIntyreWWE at #WrestleMania! pic.twitter.com/3WfP2CMMkV— WWE (@WWE) March 16, 2021ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदWrestleMania का मैच कार्ड अब धीरे-धीरे पूरी तरह सामने आ रहा है और इस बार ये पीपीवी पिछले बार की तरह दो दिन का होगा। मैच कार्ज भी इसका लंबा होगा और कई मैच इसमें आने वाले समय में शामिल होने वाले हैं। WWE ने वैसे कई प्लान इस बीच में बदल दिए क्योंकि पहले कहा जा रहा था कि ड्रू मैकइंटायर और शेमस के मैच में जो जीतेगा वो लैश्ले को चैलेंज करेगा। अब WWE ने इस बात को डायरेक्ट ऑफिशियल कर दिया कि ड्रू मैकइंटायर ही लैश्ले को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। WrestleMania के लिए अभी तक दो मैच कंफर्म हुए थे। ऐज और रोमन रेंस का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है और वहीं बियांका ब्लेयर का मुकाबला साशा बैंक्स के साथ होने वाला है। अब WWE चैंपियनशिप मैच भी पूरी तरह कंफर्म हो गया है, ड्रू मैकइंटायर के पास इस बड़े पीपीवी में अपना टाइटल वापस लाने की पूरी जिम्मेदारी होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।