रेसलमेनिया डब्लू डब्लू ई (WWE) का सबसे बड़ा पीपीवी है और पिछले 35 सालों से यह बड़ा इवेंट आयोजित किया जा रहा है। WWE के लिए यह अहम शो रहता है क्योंकि यहां कई सारे बड़े मैच बुक होते हैं और उन्हें अच्छा बनाने की जिम्मेदारी WWE की रहती है।
हर एक रेसलिंग मैच के पिछले कोई कहानी जुड़ी हुई रहती है। कुछ बैकस्टेज कहानियां यादगार रहती है तो कुछ बैकस्टेज स्टोरी विवादित हो जाती है। अमूमन फैंस रेसलमेनिया मैचों के अलावा उनके पिछले जुड़ी कहानियों के बारे में जानने में रुचि रखते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस द्वारा लड़े गए सभी स्टील केज मैच और उनके नतीजे
फैंस ज्यादातर बैकस्टेज चल रही चीज़ों से परिचित नहीं होते हैं। ऑन-स्क्रीन बिल्डअप के अलावा बैकस्टेज भी मैच को लेकर बातें होती है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 बड़े मैचों के पीछे विवादित कहानियों के बारे में।
#5 ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के WWE से जाने के बारे में
रेसलमेनिया 20 के मुकाबले के पहले ही फैंस को पता चल गया था कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के ड्रीम मैच के बाद दोनों ही सुपरस्टार्स कंपनी छोड़ देंगे। ब्रॉक और गोल्डबर्ग के मुकाबले के बाद बैकस्टेज एक अजीब चीज़ हुई।
ब्रॉक लैसनर ने अपनी किताब 'डेथ क्लच' में बताया था कि विंस मैकमैहन का उनके रेसलमेनिया 20 में मुकाबले को लेकर कोई रिएक्शन नहीं था। ब्रॉक ने बताया था कि उनके अंतिम मैच के बाद विंस ने उनपर ध्यान नहीं दिया और वह अगले मैच की ओर बढ़ गए।
दोनों की बात नहीं हुई और ब्रॉक चाहते थे कि अंतिम बार वह विंस से चर्चा करे लेकिन मैकमैहन शायद बात नहीं करना चाहते थे। यह एक विवादित चीज़ रही और मैकमैहन का यह बर्ताव गलत दिखाई पड़ा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं