चाहे फैंस माने या फिर ना माने, WWE में जीत और हार को ध्यान में रखा जाता है। सही समय पर जब एक रेसलर को जीत मिलती है तब उसका करियर बन जनता है। मगर जब गलत समय पर वो हारता है तो इससे उसका भविष्य खतरे में भी आ जाता है।
ये भी पढ़ें: 4 बड़े कारणों से WrestleMania में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच बुक नहीं करना चाहिए था
ऐसे कई मुकाबले WWE में हुए हैं जब गलत रेसलर को जीत मिली और इससे दूसरे रेसलर को बड़ा नुकसान हुआ। जब तक चीज़ों को सही तरह से किया जाए तब तक एक हार से सुपरस्टार को फायदा भी हो सकता है। बैकी लिंच ने शार्लेट के खिलाफ जब समरस्लैम 2018 में मैच हारा था तब उन्होंने अपना हील टर्न भी किया। इससे उनके किरदार को काफी ज्यादा फायदा हुआ और वो फैंस की पसंदीदा रेसलर बन गईं।
मगर ऐसे भी कई रेसलर्स हैं जिन्होंने गलत समय पर अपना मैच हारा है और ये एक अच्छा फैसला नहीं था। आइये जानते हैं ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में।
#5 द फीन्ड बनाम गोल्डबर्ग
द फीन्ड बनाम गोल्डबर्ग कुछ समय पहले ही हुआ था। ये मैच सुपर शोडाउन में देखने को मिला कर इसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड हुई थी। सभी फैंस को ये लग रहा था कि इस मैच में ब्रे वायट जीत जायेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने अपना टाइटल हारना पड़ा।
इससे अभी तक ज्यादातर फैंस गुस्सा हैं। वो चाहते थे कि वायट अपना टाइटल रिटेन कर लें। अब गोल्डबर्ग को काफी नफरत भी मिल रही है। रेसलमेनिया में वह शायद रोमन रेस के खिलाफ अपना टाइटल हार जायेंगे।
गोल्डबर्ग के खिलाफ हारने से एक तरह से फीन्ड को थोड़ा फायदा भी हुआ है। अब वह रेसलमेनिया में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ेंगे। मगर इस स्टोरीलाइन को और ख़ास बनाया जा सकता था अगर इसमें यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी शामिल होती।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 ब्रॉक लैसनर बनाम कोफ़ी किंग्सटन
पिछले साल WWE ने स्मैकडाउन में एक बड़ा बदलाव किया। ये शो अब फॉक्स नेटवर्क पर ब्रॉडकास्ट किया जाता है। नए नेटवर्क पर शो के डेब्यू के लिए WWE ने कोफ़ी किंग्सटन बनाम ब्रॉक लैसनर बुक किया था। ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला था। सभी जानते थे कि मैच में किंग्सटन को हार मिलेगी। मगर जिस तरह से वह हारे, उससे पूरा WWE यूनिवर्स गुस्सा हो गया।
लैसनर ने पूर्व WWE चैंपियन को सिर्फ 5 सेकेंड्स में हरा दिया। इससे किसी को भी फायदा नहीं हुआ। लैसनर जल्द ही स्मैकडाउन को छोड़कर रॉ में चले गए। वहीं किंग्सटन के किरदार को बड़ा नुकसान हुआ।
#3 स्टिंग बनाम कोफ़ी किंग्सटन
स्टिंग ने 2014 में WWE में डेब्यू किया था। उनका पहला रेसलमेनिया मैच ट्रिपल एच के खिलाफ हुआ था। इस मैच के शुरू होने से पहले ही फैंस काफी नाराज थे। WWE यूनिवर्स स्टिंग को द अंडरटेकर के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहता था। अभी तक ये ड्रीम मैच देखने को नहीं मिला है।
जब स्टिंग बनाम ट्रिपल एच हुआ तब फैंस को लगा कि ये हॉल ऑफ़ फेमर अपना पहला मैच आसानी से जीतेगा। मगर ऐसा नहीं हुआ।
मुकाबले के दौरान nWo और DX जनरेशन के रेसलर्स की दखलंदाज़ी देखने को मिली। आखिर में द गेम ने अपना मैच जीत लिया। इससे फैंस को काफी गुस्सा आया।
कुछ समय बाद स्टिंग ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ दुश्मनी शुरू हुई। दोनों रेसलर्स के बीच उस साल एक्सट्रीम रूल्स पे-पर-व्यू में WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। मगर इसमें स्टिंग को चोट लग गई और वह रिटायर हो गए।
#2 असुका बनाम शार्लेट
असुका ने 2018 विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। इस जीत से फैंस काफी खुश हुए। रेसलमेनिया में उन्होंने शार्लेट के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए लड़ने का फैसला लिया। इस मैच में फैंस को बड़ा झटका तब लगा जब असुका अपना मैच हार गईं। उन्होंने 914 दिनों तक मैच नहीं हारा था मगर एक पल में ही ट्रिपल एच की मेहनत बर्बाद हो गई।
इसके बाद असुका ने विमेंस टाइटल ज़रूर जीता मगर इनका इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं किया गया। अगर असुका रेसलमेनिया में नहीं हारती तो इससे उनके किरदार को बहुत फायदा होता।
#1 केविन ओवेंस बनाम गोल्डबर्ग
एक और सुपरस्टार जिसने रेसलमेनिया से कुछ समय पहले अपना टाइटल हारा वो केविन ओवेंस हैं। 2017 में जब ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की दुश्मनी चल रही थी तब अचानक से WWE ने इस दुश्मनी में टाइटल को शामिल करने का फैसला लिया।
उस समय रॉ के वर्ल्ड चैंपियन ओवेंस थे। फास्टलेन में गोल्डबर्ग बनाम ओवेंस का मैच हुआ और इसमें क्रिस जैरिको के कारण KO अपना टाइटल हार गए।
उनकी हार से फैंस गुस्सा गए। WWE में उन्हें एक बड़ा मौका मिला था एक वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर काम करने का, मगर समय से पहले ही वह टाइटल हार गए।