CM Punk: WWE में सीएम पंक (CM Punk) की वापसी को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले पंक को AEW ने रिलीज कर दिया था और इसके बाद से उनके WWE में वापस आने के चांस बढ़ गए हैं। अब रेसलिंग दिग्गज ने इच्छा जताई है कि पंक की सीधा रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में वापसी हो।
Sportskeeda के UnSKripted शो पर रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि सीएम पंक को सीधा Royal Rumble द्वारा WWE में वापसी करनी चाहिए। उनके अनुसार इंटरनेट पर भले ही WWE और सीएम पंक के बीच बातचीत नहीं होने की खबरें सामने आई हैं लेकिन यह चीज़ पर्दे के पीछे जरूर चल रही होगी। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा,
"इंटरनेट पर सभी जगह बात हो रही है कि WWE और सीएम पंक के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है। आधिकारिक तौर पर शायद बातचीत हो रही हो। मुझे लगता है कि वो (WWE) इसे (सीएम पंक के रिटर्न) Royal Rumble 2024 तक बचाकर रखेंगे। वो सरप्राइज एंट्रेंट के रूप में आएंगे।"
आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:
WWE दिग्गज Eric Bischoff भी CM Punk की वापसी को Royal Rumble 2024 में देखना चाहते हैं
83 Weeks पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में एरिक बिशफ ने बताया कि सीएम पंक की वापसी को Royal Rumble 2024 के लिए बचाकर रखना ज्यादा अच्छी चीज़ होगी। उनका मानना है कि शिकागो के फैंस द्वारा Survivor Series 2023 को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी, भले ही सीएम पंक वहां आएं, या नहीं। उन्होंने कहा,
“ऐसा बिल्कुल होगा। इसमें कोई सवाल नहीं है। उन्हें शिकागो के पॉप की जरूरत नहीं है। शिकागो में वैसे ही अच्छा रिएक्शन मिलेगा, भले ही वो (सीएम पंक) आए, या नहीं। इसपर (इवेंट) कोई फर्क नहीं पड़ेगा।"
आपको बता दें कि Survivor Series 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन शिकागो में होने वाला है। असल में यह सीएम पंक का होमटाउन है और वो अब AEW के साथ नहीं हैं। इसी वजह से कई लोगों का मानना है कि वो अपने होमटाउन में WWE रिटर्न कर सकते हैं। देखना होगा कि उन्हें लेकर क्या फैसला लिया जाता है।