Elimination Chamber Match winner Predicted: 1 मार्च 2025 को होने वाले WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में होने वाले मेंस चैंबर मैच को लेकर दिग्गज ने भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने बताया है कि सीएम पंक या जॉन सीना नहीं बल्कि 29 साल का WWE सुपरस्टार इस मैच को जीत सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सुपरस्टार ने Raw के हालिया एपिसोड में सीएम पंक के साथ बदसलूकी भी की थी।
लोगन पॉल ने 2022 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उसी साल Crown Jewel 2022 में उन्होंने रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का नाकाम प्रयास किया था। अब Sportskeeda के UnSKripted शो में दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने माना कि लोगन पॉल इस साल Elimination Chamber मैच को जीत सकते हैं। उन्होंने अपने फैसले के पीछे का कारण लोगन की सोशल मीडिया पर पहुंच को बताया, और उन्हें लगता है कि इसका फायदा WrestleMania 41 को हो सकता है। बिल का मानना था कि इससे WWE को लाभ होगा। उन्होंने कहा
"मेरे डार्कहॉर्स लोगन पॉल हैं। अगर वह इसमें कोई ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो वह लोगन पॉल हो सकते हैं। यह सब सोशल मीडिया के कारण है।"
लोगन पॉल हालिया Raw एपिसोड में शो की शुरूआत करते हुए नजर आए थे। उन्होंने प्रोमो कट किया और उस दौरान उन्हें फैंस से नाराजगी झेलनी पड़ रही थी। उसी बीच सीएम पंक का थीम सॉन्ग बज उठा था। इन दोनों के बीच जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट हुआ जिसमें पॉल ने पंक से पूछा कि उन्हें आखिरकार पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन से क्या दिक्कत है। पॉल ने बाद में बदसलूकी करते हुए पंक को थप्पड़ जड़ दिया था।
WWE Raw में Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई हुए थे लोगन पॉल
लोगन पॉल ने 10 फरवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में रे मिस्टीरियो से एक Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में मुकाबला किया था। इस मुकाबले के दौरान लोगन को जीत मिल गई थी। वह इस साल होने वाले Elimination Chamber मैच में जॉन सीना, सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट और सैथ रॉलिंस के सामने होंगे। यह 2024 के मुकाबले को मिलाकर लोगन का दूसरा Elimination Chamber मैच है। वह पिछले साल मुकाबला हार गए थे।