"वो Roman Reigns के लेवल पर रह सकते हैं"- रेसलिंग दिग्गज ने 10 बार के पूर्व WWE चैंपियन की बुकिंग को लेकर कंपनी पर खड़े किए सवाल

Ujjaval
दिग्गज ने WWE स्टार को लेकर दिया बड़ा बयान
दिग्गज ने WWE स्टार को लेकर दिया बड़ा बयान

Roman Reigns & Randy Orton: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के New Year's Revolution शो में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। एलए नाइट (LA Knight), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) आमने-सामने आए थे। मैच के विजेता को रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ Royal Rumble में मैच मिलता। रोमन के जबरदस्त डॉमिनेशन के चलते मैच का अंत नो कॉन्टेस्ट में हुआ। अब रेसलिंग दिग्गज ने इस मैच में रैंडी के प्रदर्शन को लेकर WWE पर सवाल खड़े किए।

Ad

Sportskeeda Wrestling के SmackTalk शो पर डच मेंटल ने कई चीज़ों को लेकर बात की। उन्होंने SmackDown के खास एपिसोड में 10 बार के पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन की बुकिंग पर निराशा जताई। वो ऑर्टन की कमजोर बुकिंग देखकर सरप्राइज रह गए। उनका मानना है कि द वाइपर आसानी से रोमन रेंस के लेवल पर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मैं इस चीज़ से सरप्राइज हूं कि वो (WWE) किस सुपरस्टार को बेहतर तरीके से पुश नहीं कर रहे हैं? रैंडी ऑर्टन! मुझे लगता था कि वो उन्हें ताकतवर दिखाते हुए पुश देंगे। मैं ऑर्टन को Smackdown में देख रहा था। वो अन्य स्टार्स के लेवल पर हैं और वो काफी अच्छे शेप में भी नज़र आ रहे हैं। मुझे लगा था कि उन्हें पुश दिया जाएगा क्योंकि वो ऐसे व्यक्ति हैं, जो रोमन रेंस के लेवल पर रह सकते हैं।"

आप नीचे SmackTalk का पूरा एपिसोड देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown के मेन इवेंट में Roman Reigns ने मचाया बवाल

SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन ने शानदार काम किया। तीनों ने कई जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया। एक समय आया, जब तीनों रिंग में घायल पड़े थे और अचानक रोमन अपने साथियों को लेकर आए। ब्लडलाइन के सदस्यों ने मिलकर तीनों स्टार्स की हालत खराब की। रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स पर पावरबॉम्ब लगाया। इसके अलावा वो एलए नाइट को सुपरमैन पंच और स्पीयर देने में सफल हुए।

रोमन और सोलो ने रैंडी पर स्पीयर और समोअन स्पाइक का कॉम्बिनेशन मूव लगाया। मैच का अंत नो कॉन्टेस्ट में हुआ। निक एल्डिस ने रिंगसाइड पर मौजूद पॉल हेमन को बताया कि अब रोमन रेंस को नाइट, स्टाइल्स और ऑर्टन के खिलाफ Royal Rumble 2024 में फैटल 4 वे मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दांव पर लगाना होगा

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications