Cody Rhodes & Drew McIntyre: रेसलिंग दिग्गज मैट मॉर्गन (Matt Morgan) को लगता है कि ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को चैलेंज करने के लिए सबसे सही रेसलर हैं।
उन्होंने यह विचार अपनी पॉडकास्ट पर साझा किए हैं। कोडी रोड्स WrestleMania XL की नाईट 2 में अपनी स्टोरी को खत्म करते हुए नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। उन्होंने इस मैच में रोमन रेंस को मात दी थी। उसी नाईट की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर सैथ रॉलिंस को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।
यह बात और है कि ड्रू ज्यादा मिनट्स के लिए चैंपियन नहीं रह सके। उनपर डेमियन प्रीस्ट ने अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैश इन करके चैंपियनशिप जीत ली। मैट मॉर्गन ने Gigantic Pop पॉडकास्ट में मैकइंटायर को रोड्स के लिए सही चैलेंजर होने के दो कारण बताते हुए कहा,
"अगर कोई ऐसा इंसान है. जिसका कोडी रोड्स के साथ मुकाबला हो सकता था और जो बिल्कुल डॉमिनेंट हैं, तो वह ड्रू मैकइंटायर होंगे। कोडी रोड्स के चैलेंजर में दो चीज़ें होनी चाहिए। पहला: वह बहुत डॉमिनेंट होना चाहिए और दूसरा वह ऐसा हील होना चाहिए, जिसे फैंस अपने आप ही बू करना चाहते हो। ऐसे में वह कोडी को आउट चीयर नहीं कर सकेंगे, जिससे कोडी को मदद मिलेगी क्योंकि रोड्स को अभी चीयर किए जाने की बहुत जरूरत है। आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी।"
WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर Raw में अपना नंबर वन कंटेंडर मैच जीतने में असफल रहे थे
WrestleMania XL में कैश इन के कारण वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हारने के बाद ड्रू मैकइंटायर Raw में फैटल 4 वे नंबर वन कंटेंडर मैच का हिस्सा थे। इसको जीतने वाला रेसलर मौजूदा चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को आने वाले समय में उनकी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाला था।
इस मैच में उनके सामने ब्रॉन्सन रीड, रिकोशे, और जे उसो थे। मैच के अंतिम पलों में जब वह जे उसो पर क्लेमोर हिट करने वाले थे, तो उसी समय सीएम पंक ने आकर उनका पैर पकड़ लिया था। इसके कारण जे उसो ने ड्रू पर स्पीयर लगाया और फिर स्प्लैश देकर जीत दर्ज कर ली थी। मैकइंटायर भले ही वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए कंटेंडर नहीं बन पाए लेकिन वो कोडी रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए निशाना बना सकते हैं।