रेसलिंग दिग्गज ने Roman Reigns के WWE में टाइटल रन को लेकर किया दावा, 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी बनेंगे ट्राइबल चीफ का शिकार?

रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं
रोमन रेंस इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं

Roman Reigns & Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) करीब एक साल से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। हाल में ही रिपोर्ट्स आई थी कि रैंडी ने WWE में अपने रिटर्न को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच उनके संभावित रिटर्न पर पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि द वाईपर भी रोमन रेंस (Roman Reigns) के टाइटल रन के दौरान उनके अगले शिकार हो सकते हैं।

हाल में ही पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो ने Sportskeeda के The Wrestling Outlaws के लेटेस्ट एपिसोड में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोमन रेंस अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान एक और बड़े स्टार को मात दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि रैंडी ऑर्टन को भी रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं पता है, लेकिन उम्मीद है कि WWE के पास रोमन रेंस को लेकर गेम प्लान जरूर होगा। आपने उनपर इतना ज्यादा इन्वेस्ट किया है, ऐसे में आप उनके लिए कुछ बेहतर ही करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको WrestleMania में कोडी और रोमन रेंस को बुक करना है, तो आपको अब से लेकर तब तक का समय भरना पड़ेगा। इस महीने इस रोल के लिए उन्होंने एलए नाइट को बुक किया है। इसके बाद वो टाइम किल करने के लिए किसी और स्टार को रोमन रेंस के खिलाफ बुक कर देंगे।"

youtube-cover

WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns, LA Knight के खिलाफ डिफेंड करेंगे अपना टाइटल

रोमन रेंस, एलए नाइट के खिलाफ Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इस हफ्ते SmackDown शो के दौरान इन दोनों स्टार्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के सैगमेंट का भी ऐलान कर दिया है।

वहीं, अगर रैंडी की बात करें तो वो मई 2022 से इन रिंग एक्शन से दूर हैं। वो काफी समय से कमर की चोट से जूझ रहे थे। चोट की वजह से बाहर होने से पहले रैंडी, मैट रिडल के साथ टैग टीम के रूप में नज़र आ रहे थे। WWE ने अब मैट रिडल को रिलीज कर दिया है, ऐसे में रैंडी अब सिंगल्स स्टार के रूप में एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications