रेसलिंग से जुड़ी 3 बड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए 

जानिए कौन सी अफवाहें सच होनी चाहिए ?
जानिए कौन सी अफवाहें सच होनी चाहिए ?

#1 सच नहीं होनी चाहिए: WWE ने रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के लिए बड़े मौके को खो दिया

Brock Lesnar in the Men

टॉम कोलोह की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रिपल एच चाहते थे कि रॉयल रंबल मैं मैट रिडल और ब्रॉक लैसनर का सामना हो लेकिन आखिरी समय पर इस फैसले को बदल दिया गया। कई फैंस का मानना है कि ऐसा होना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके

लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि यह नहीं होना चाहिए। मैट रिडल ने रंबल मुकाबले में केवल 41 सेकेंड बिताए और ऐसे में वह लैसनर के खिलाफ शामिल होते तो इसका कोई तुक नहीं बनता है। हमारे ख्याल से WWE ने लैसनर को मैट रिडल का सामना न कराने से कोई मौका नहीं गंवाया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now