ब्रॉक लैसनर के 9 साल पुराने दुश्मन की WWE में होगी वापसी, रेसलिंग दिग्गज ने दिया बड़ा अपडेट?

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

कुछ समय पहले ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के सबसे बड़े दुश्मन केन वैलासकेज(Cain Velasquez) ने WWE में आकर धमाल मचा दिया था। ब्रॉक लैसनर के साथ उनका मैच भी शानदार हुआ था। लेकिन पिछले साल अप्रैल 2020 में बजट के कारण उन्हें रिलीज कर दिया गया था। ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी रही है लेकिन अब WWE में उनकी वापसी की चर्चाएं होने लग गई है।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया

ब्रॉक लैसनर के दुश्मन को लेकर बड़ा अपडेट

Crown Jewel 2019 में ब्रॉक लैसनर के साथ केन वैलासकेज का मैच हुआ था और यहां पर उनकी हार हो गई थी। इसके बाद लगातार वो कई टाइम तक इंजरी से जूझते रहे थे। अपने छोटे रन में लेकिन केन वैलासकेज ने ये बता दिया था कि उनके पास WWE में सफलता पाने के लिए सभी टूल्स मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार

केन वैलासकेज के WWE में अभी भी आने के बहुत ज्यादा चांस है। SK Wrestling's UnSKripted में हाल ही में गेस्ट बनकर रेसलिंग दिग्गज हूजो सेविनविच आए और उन्होंने केन वैलासकेज की WWE में वापसी को लेकर बयान दिया। इस दिग्गज ने कहा कि वैलासकेज का इस्तेमाल WWE ने सही से नहीं किया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की नए अंदाज में वो वापसी कर बहुत अच्छा काम कर सकते हैं। इस रेसलिंग दिग्गज ने कहा,

मुझे नहीं लगता कि WWE ने उनके साथ सही चीजें की। सऊदी अरब में उन्हें इंजरी आ गई थी लेकिन केन वैलासेकेज ऐसे आदमी है जिन्हें ट्रिपलमेनिया में देखकर विंस मैकमैहन दोबारा साइन करेंगे। रेसलिंग में केन वैलासकेज बहुत सी चीजें कर सकते हैं और पहले भी उन्होंने ये की है। इस चीज से वो प्यार करते हैं। उनकी बच्ची भी इससे प्यार करती है। रेसलिंग इंडस्ट्री को उनकी पत्नी भी चाहती हैं। केन जो भी करते हैं सभी उनकी इज्जत करते हैं।

youtube-cover

इस दिग्गज ने ये भी कहा कि केन वैलासकेज लूचा के रूप में दोबारा वापसी करेंगे। वो मास्क के साथ एक नए कैरेक्टर के साथ WWE में जल्द नजर आ सकते हैं। इस दिग्गज ने जल्द ही केन वैलासकेज की वापसी के संकेत दिए है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications