"मैं जानता हूं काफी लोग निराश हो जाएंगे" - रेसलिंग दिग्गज ने WWE Crown Jewel में Roman Reigns vs LA Knight मैच को लेकर किया बहुत बड़ा दावा

la knight roman reigns wwe crown jewel 2023
दिग्गज ने रोमन रेंस vs एलए नाइट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया

Roman Reigns: एलए नाइट (LA Knight) बहुत थोड़े समय में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए हैं। वो अब क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। इस बीच रेसलिंग दिग्गज केविन सुलिवन (Kevin Sullivan) ने नाइट के चैंपियन बनने की संभावना पर चर्चा की है।

Tuesday with the Taskmaster पॉडकास्ट पर केविन सुलिवन ने कहा कि Crown Jewel में एलए नाइट की हार से काफी लोग निराश हो जाएंगे, इसके बावजूद वो Roman Reigns को जीत के लिए बुक करते। उन्होंने कहा:

"मैं रोमन रेंस को जीत के लिए बुक करता और जानता हूं कि इससे काफी संख्या में लोग निराश हो जाएंगे।"

सुलिवन ने ये भी बताया कि वो कंपनी में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस समेत कई बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के फैन हैं। वहीं उनके अनुसार रोमन रेंस द्वारा चैंपियनशिप हार जाने से रेटिंग्स में कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

केविन ने कहा:

"उन्हें एक और बड़े बेबीफेस सुपरस्टार की जरूरत नहीं है क्योंकि एलए नाइट बहुत प्रतिभाशाली रेसलर हैं। वहीं एलए नाइट को जीत के लिए बुक किया गया तो रेटिंग्स में काफी नुकसान होगा।"

WWE SmackDown में इस हफ्ते Roman Reigns और LA Knight का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा

Crown Jewel 2023 के लिए हालांकि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया जा चुका है, लेकिन इस हफ्ते SmackDown में मैच को ऑफिशियल करने के लिए Roman Reigns और एलए नाइट का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होने वाला है। 2 हफ्तों पहले नाइट ने सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ को हराया था, लेकिन मैच के बाद रोमन रेंस ने नाइट को जोरदार स्पीयर लगाकर चेतावनी दी थी।

वहीं एक लाइव इवेंट में रोमन रेंस ने सैमी ज़ेन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया था, जिसके बाद एलए नाइट ने उनपर अपना फिनिशर लगाकर बदला पूरा किया था। मगर Crown Jewel 2023 में उनके पास WWE टीवी पर अपना बदला पूरा करने का मौका होगा, लेकिन इस सबसे पहले देखना दिलचस्प होगा कि SmackDown में उनका कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट कितना धमाल मचाने में सफल रहता है

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now