WWE क्यों दे रही है भारतीय Superstar को बड़ा पुश? रेसलिंग दिग्गज ने 2 बड़े कारणों का किया खुलासा

Jinder Mahal wwe push reason
WWE क्यों दे रही है जिंदर महल को पुश?

WWE: जिंदर महल (Jinder Mahal) ने Raw Day 1 में WWE टीवी पर वापसी की थी, जहां उन्होंने द रॉक (The Rock) के साथ रिंग शेयर की थी। वहीं उससे अगले रॉ (Raw) में उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को कन्फ्रंट किया। वो इस हफ्ते रेड ब्रांड में रॉलिंस को टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई देंगे। अब रेसलिंग दिग्गज कॉनन (Konnan) ने जिंदर महल के पुश को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर कॉनन ने कहा:

"भारत ने हाल ही में जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ा है और कंपनी की भारतीय व्यूअरशिप काफी अच्छी है। डिजिटल माध्यमों की बात करें तो शोज़ को भारत से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती आई है। आपको दुनिया के उस हिस्से पर भी पैर पसारने होंगे। चाहे कोई व्यक्ति लंबे समय बाद रेसलिंग देख रहा हो, लेकिन उन्हें अंदाजा है कि जिंदर महल कौन हैं और द रॉक के साथ रिंग शेयर से उन्हें बड़े स्टार का दर्जा भी मिला है।"

उन्होंने आगे कहा:

"ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा को यह कह सके कि जिंदर महल में उन्हें बड़े स्टार के लक्षण नज़र नहीं आते। वो कभी नहीं जीतते और उन्हें किसी जॉबर की तरह दिखाया जाता रहा है। मेरा मानना है कि उनके पास अच्छे लुक्स हैं, अपनी भूमिका अच्छे से निभाते हैं और यहां तक कि द रॉक और सैथ रॉलिंस को माइक स्किल्स में टक्कर दी थी। मैं पहले भी कहता आया हूं कि जिंदर महल या कोई अन्य रेसलर ही क्यों ना हो, उन्हें एक अच्छी स्टोरीलाइन बहुत बड़ा सुपरस्टार बना सकती है।"

youtube-cover

Jinder Mahal ने बताया कि उन्हें WWE दिग्गज से हिसाब बराबर करना है

WWE India को दिए एक इंटरव्यू में जिंदर महल ने Raw Day 1 में द रॉक के साथ फेस-ऑफ को लेकर चर्चा की। जिंदर ने बताया कि द रॉक उनके पसंदीदा रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन उन्होंने भविष्य में द पीपल्स चैंपियन के साथ दोबारा रिंग शेयर करने की उम्मीद जताते हुए कहा:

"मैं सच बोल रहा था, तभी द रॉक बाहर आए, जो एक महान रेसलर हैं। मैं इतने तगड़े फैन रिएक्शन मोमेंट का हिस्सा कभी नहीं रहा हूं, इसलिए वो लम्हा मेरे लिए खास रहा। मैं द रॉक को रेसलिंग करते देख बड़ा हुआ हूं और वो मेरे सबसे पसंदीदा रेसलर्स में से एक हैं। उन्होंने मुझे पीपल्स एल्बो लगाई, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरा उनसे रिंग में दोबारा सामना जरूर होगा।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now