WWE में मौजूद 3 बड़े ग्रुप्स जिनके लीडर को सबसे कमजोर दिखाया जाता है

WWE सुपरस्टार्स सांगा, जिंदर महल और वीर महान
WWE सुपरस्टार्स सांगा, जिंदर महल और वीर महान

WWE: WWE में मौजूदा समय में फैक्शंस की भरमार है। इस वक्त द ब्लडलाइन (Bloodline) और जजमेंट डे (Judgment Day) WWE के दो सबसे बड़े ग्रुप हैं। ब्लडलाइन ने स्मैकडाउन (SmackDown) में अपना दबदबा बना रखा है। वहीं, जजमेंट डे (Judgment Day) ने रॉ (Raw) में अपना खौफ कायम किया है।

Ad

देखा जाए तो WWE में अक्सर ग्रुप्स के लीडर को काफी ताकतवर दिखाया जाता है और इस चीज़ का सबसे बेहतरीन उदाहरण रोमन रेंस हैं। हालांकि, WWE में कुछ ऐसे भी ग्रुप्स हैं जिनके लीडर को कमजोर सुपरस्टार के रूप में पेश किया जाता है। इस आर्टिकल में हम WWE में मौजूद 3 ऐसे बड़े ग्रुप्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके लीडर को सबसे कमजोर दिखाया जाता है।

3- WWE में Damage कंट्रोल लीडर Bayley को कमजोर दिखाया जा रहा है

Ad

बेली मौजूदा समय में WWE के दिग्गज विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। इसके अलावा वो डैमेज कंट्रोल नाम के फैक्शन को भी लीड कर रही हैं और इस ग्रुप में उनके अलावा इयो स्काई & डकोटा काई शामिल हैं। हालांकि, डैमेज कंट्रोल लीडर होने के बावजूद बेली को कमजोर दिखाया जा रहा है।

देखा जाए तो पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन को अक्सर मैचों में हार के लिए बुक किया जाता है और सिंगल्स & टैग टीम मैचों में उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसके ठीक विपरीत बेली की साथी इयो स्काई को वर्तमान समय में बेहतरीन बुकिंग दी जा रही है और स्काई इस वक्त WWE विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं।

2- भारतीय WWE फैक्शन Indus Sher के लीडर Jinder Mahal

Ad

जिंदर महल ने इस साल की शुरुआत में इंडस शेर (वीर महान & सांगा) को जॉइन किया था। महल मौजूदा समय में इस फैक्शन के लीडर बन चुके हैं। जिंदर अपने करियर के दौरान WWE चैंपियन रह चुके हैं लेकिन इस रेसलिंग कंपनी में ज्यादातर वक्त उन्हें जॉबर की इस्तेमाल किया गया। उनके इंडस शेर का लीडर बनने के बाद भी इस चीज़ में सुधार देखने को नहीं मिला है।

इंडस शेर जॉइन करने के बाद जिंदर महल को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच मिला था लेकिन वो यह मैच हार गए थे। इसके बाद जिंदर NXT Roadblock और Superstar Spectacle 2023 में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में भी अपने ग्रुप को जीत नहीं दिला पाए थे। बता दें, Roadblock में इंडस शेर को ब्रॉन ब्रेकर & द क्रीड ब्रदर्स जबकि Superstar Spectacle में ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

1- Brawling Brutes लीडर Sheamus

Ad

शेमस ने WWE में दिग्गज का दर्जा प्राप्त कर लिया है। वो वर्तमान समय में SmackDown में ब्रॉलिंग ब्रूट्स नाम के फैक्शन का हिस्सा बने हुए हैं और इस ग्रुप में उनके अलावा बुच & रिज हॉलैंड मौजूद हैं। शेमस WWE के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें मैचों में अक्सर हार का सामना करना पड़ता है।

बता दें, शेमस को एक साल से ज्यादा समय से सिंगल्स मैचों में जीत नहीं मिली है और यह काफी हैरानी की बात है। शेमस ने अपना आखिरी मैच 18 अगस्त को SmackDown में ऐज के खिलाफ लड़ा था। ऐज का यह WWE में आखिरी मैच साबित हुआ। वहीं, सेल्टिक वॉरियर काफी लंबे समय से इंजरी की वजह से WWE से ब्रेक पर हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications