WWE: WWE को Backlash France से पहले केवल स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है। अगर बैकलैश फ्रांस (Backlash France) की बात की जाए तो इस इवेंट के लिए कुछ अच्छे मुकाबले बुक किए गए हैं। यही कारण है कि अगर WWE अपने प्लान को सही तरह अंजाम देती है तो एक जबरदस्त इवेंट देखने को मिल सकता है।
WWE को Backlash France के बाद भी अच्छी बुकिंग करना जारी रखना होगा। ऐसा ना करने की स्थिति में फैंस के मन में WWE के शोज को लेकर उत्सुकता कम हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Backlash France के बाद जरूर करनी चाहिए।
3- WWE NXT से मेन रोस्टर में आए बड़े सुपरस्टार्स को महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन में शामिल करना
WWE NXT में रेसलर्स की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बना देती है। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद इनमें से कुछ ही सुपरस्टार्स को बड़ा पुश मिल पाता है। पूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को मेन रोस्टर का हिस्सा बने काफी समय हो चुका है। WWE ने उन्हें खतरनाक सुपरस्टार के रूप में जरूर बिल्ड किया है लेकिन अभी तक उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
बता दें, हाल ही में संपन्न हुए WWE ड्राफ्ट में इल्या ड्रैगूनोव, कार्मेलो हेज, लायरा वैल्किरिया, डाइजैक जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया। ये सभी काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं इसलिए Backlash के बाद WWE को इन सुपरस्टार्स को महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो इन रेसलर्स को मेन रोस्टर में लाने का मतलब नहीं रह जाएगा और वो बड़े स्टार्स की भीड़ में गुम हो सकते हैं।
2- WWE Backlash France के बाद रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को अलग करना
रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को Backlash France में टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा का सामना करना है। रैंडी और केविन बेहतरीन टीम हैं। हालांकि, ब्लडलाइन को मिल रहे बड़े पुश को देखते हुए बेबीफेस टीम की हार की संभावना ज्यादा है। देखा जाए तो ऑर्टन और ओवेंस सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काफी लोकप्रिय हैं।
यही कारण है कि इन दोनों का टैग टीम के रूप में काम करने का खास मतलब नहीं बनता है। इस वजह से Backlash France के बाद एपेक्स प्रिडेटर और प्राइजफाइटर की टीम का अंत कर देना चाहिए। इस स्थिति में WWE में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच फिउड भी देखने को मिल सकता है।
1- WWE Backlash France के बाद ब्लडलाइन का टाइटल के लिए जाना
WWE में एक वक्त ब्लडलाइन के सभी मेंबर के पास चैंपियनशिप मौजूद थी। हालांकि, WrestleMania XL में रोमन रेंस के टाइटल हारने के साथ ही इस फैक्शन के पास अब एक भी टाइटल नहीं रह गया है। ब्लडलाइन ने अभी भी SmackDown में अपना दबदबा बना रखा है लेकिन इस फैक्शन को बिना टाइटल के देखना थोड़ा अजीब है।
यही कारण है कि Backlash के बाद ब्लडलाइन को टाइटल के पीछे जाने के लिए बुक करना चाहिए। इस स्थिति में ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन और भी रोचक बन जाएगी। अगर ऐसा होता है तो यह देखना मजेदार होगा कि यह फैक्शन किस चैंपियनशिप को हासिल करने में कामयाब हो पाती है।