WWE अब फास्टलेन (Fastlane) के करीब है और रेसलमेनिया (WrestleMania) भी अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या WWE कुछ ऐसा करती है जिससे एक्शन बेहतर हो जाए। इस बीच रेसलिंग की दुनिया में कई खबरें ऐसी भी थी जो काफी पसंद की गई जबकि कई अन्य ने सबको हैरान कर दिया।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएइस समय ऐसा एक्शन हो रहा है कि कई ऐसे रेसलर्स वापसी कर सकते हैं जिन्हें एक समय पर WWE ने बाहर का रास्ता दिखाया था। WWE अपने काम को लेकर काफी विवादों में रही है लेकिन उसने एक्शन को ना तो कम किया है और ना ही अपने काम से सुर्खियों से दूरी बनाई है। आइए आपको उन अफवाहों के बारे में बताते हैं जो सच होने चाहिए और वो भी जिन्हें सच नहीं होना चाहिए।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#5 सच साबित होनी चाहिए: WWE पूर्व सुपरस्टार एन्जो अमोरे और बिग कैस को साइन कर सकती हैबिग कैस और एन्जो अमोरे वो रेसलर्स हैं जिन्होंने अपने समय में काफी अच्छा एक्शन किया लेकिन उसके बावजूद उन्हें WWE छोड़नी पड़ी थी। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि एन्जो पर कुछ आरोप लगे थे जिसके बारे में उन्होंने WWE को नहीं बताया था। वो अब इन आरोपों से बरी हो गए हैं।बिग कैस को भी बैकस्टेज हुई परेशानियों के कारण रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद खबरें आई कि ट्रिपल एच बिग कैस को वापस लाना चाहते थे लेकिन उन्हें वो मौका नहीं मिला। अब ऐसी खबरें हैं कि WWE इन दोनों को वापस लाने की तैयारी कर रहा है जो रेसलर्स एवं रेसलिंग के लिए काफी अच्छी बात है।ये भी पढ़ें: WWE छोड़ने के बाद सुपरस्टार्स की हैरान करने वाली नौकरियाँWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।