WWE का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया (WrestleMania) अब बस कुछ दिन ही दूर है। ऐसे में रेसलिंग जगत में काफी बड़े बदलाव हो रहे हैं और आनेवाले समय में हमें और भी अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलावों से WrestleMania में एंटरटेनमेंट के बढ़ने के आसार हैं। विंस एंड कंपनी इस समय इसपर ही काम कर रहे हैं और ये देखना होगा कि वो आनेवाले हफ्तों में क्या करते हैं।ये भी पढ़ें: डीन एम्ब्रोज द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजरRaw और SmackDown के दो शो के बाद ये इवेंट हमारे सामने होगा लेकिन इस बीच रेसलिंग जगत में अफवाहों का बाजार कई खबरों के साथ तैयार है। इन खबरों से रेसलिंग जगत में बड़े बदलाव हो सकते हैं जो आनेवाले हफ्तों, महीनों एवं शोज की दिशा बदल सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं वो खबरें जो सच साबित हो सकती हैं और जिन्हें सच नहीं होना चाहिए।ये भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस द्वारा WWE WrestleMania में अबतक किए गए प्रदर्शन पर नजर#5 अफवाह सच साबित होनी चाहिए: WWE का यूएस टाइटल के लिए प्लानBe a Stallion go to WWE Shop and get the shirt “Travis and I Flying High” #bro #uschamp #WWERaw #Travis pic.twitter.com/KQVnuSRpFB— matthew riddle (@SuperKingofBros) March 27, 2021Elimination Chamber में कीथ ली ही इस टाइटल को जीतने वाले थे लेकिन फिर उन्हें मैच से हटा लिया गया और टाइटल मैट रिडल के नाम हो गया। डेव मेल्त्जर के मुताबिक ये टाइटल पहले कीथ ली को मिलने वाला था लेकिन मैच से उनके जाने के बाद रिडल को इस टाइटल के लिए योग्य माना गया।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 कारण जिनके आधार पर रैंडी ऑर्टन एवं ब्रे वायट को एक सिनेमैटिक मैच का हिस्सा नहीं होना चाहिएबॉबी लैश्ले इस टाइटल को हार बैठे थे लेकिन ये उनके लिए अच्छा ही रहा क्योंकि वो अब WWE चैंपियन बन गए हैं। वैसे अगर देखा जाए तो ये कदम कंपनी की तरफ से सही ही रहा क्योंकि ली या रिडल इस टाइटल को आगे ले जाने में मददगार साबित होते, जो सच हुआ जबकि लैश्ले को एक अच्छा पुश प्राप्त हुआ।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।