WWE रेसलिंग जगत में सबसे बड़ी कंपनी है और उससे जुड़ी हुई खबरें प्रतिदिन दुनियाभर में रेसलिंग के बारे में जानकारी रखने वाले या उसके प्रति दिलचस्पी रखने वाले लोगों को उत्साहित करती हैं। रेसलिंग में होने वाली हर कहानी में से ज्यादातर का संबंध WWE से होता है और इनमें से कुछ अच्छी होती हैं जबकि कुछ नहीं होती हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash: 4 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस ने सिजेरो पर अटैक कियाऐसे में फैंस कुछ खबरों को सच होते देखना चाहते हैं जबकि कुछ अन्य के बारे में उनका ये ख्याल नहीं रहता है। ऐसी ही कुछ खबरें इस समय भी रेसलिंग जगत का हिस्सा हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन खबरों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें सच होना चाहिए और जिन्हें सच नहीं होना चाहिए।#5 सच होनी चाहिए: WWE के साथ जैलिना वेगा की मौजूदा स्थितिHey @Zelina_VegaWWE Thanks for standing strong for labor solidarity. I support you. Please email me PresidentCarteris@sagaftra.org https://t.co/tYEiiFhB9S— Gabrielle Carteris (@TheGabrielle_C) November 14, 2020जैलिना वेगा को कुछ समय पहले कंपनी ने रिलीज कर दिया था। उस समय ऐसी खबरें आईं थीं कि उन्हें इसलिए रिलीज कर दिया गया था क्योंकि वो WWE के थर्ड पार्टी प्लेटफार्म से जुड़े नियम को नहीं मान रही थीं। हाल में ये खबरें आईं कि वो परफॉर्मेंस सेंटर में वापस आई हैं लेकिन इसके बारे में और जानकारी नहीं मिल रही थी।ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा चैंपियन ने जॉन सीना को किया ट्रोल, फैंस ने जबरदस्त तरीके से दिया जवाबपिछले कुछ दिनों में ये जानकारी आई है कि WWE उनकी वापसी और एंट्री से जुड़ी चीजों पर काम कर रही है। इससे साफ हो जाता है कि वो जल्द ही वापसी करने वाली हैं। ये एक अच्छी खबर है क्योंकि वो बेहद अच्छा काम करती हैं और अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वो धमाल कर सकती हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।