WWE में 2012 सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में द शील्ड नाम के फैक्शन ने अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डीन एंब्रोज (Dean Ambrose) को साथ लाकर इस टीम का गठन किया गया था और तीनों मेंबर्स ने आगे चलकर अपार सफलता प्राप्त की।Albert Bernestine@combatpromoTeo w/ the Shield entrance! Word to WWE. #LopezKambosos #boxing9:23 AM · Nov 28, 202131Teo w/ the Shield entrance! Word to WWE. #LopezKambosos #boxing https://t.co/hNFM7QdTreयह टीम साल 2014 में तब टूटी जब रॉलिंस ने अपने पार्टनर्स को धोखा दिया था। मगर उससे पहले उनकी टीम ने बड़े-बड़े दिग्गजों के लिए मुश्किल खड़ी की हुई थीं। उस समय ट्रिपल पावरबॉम्ब इस टीम का सिग्नेचर मूव हुआ करता था, जिसे तीनों सुपरस्टार्स मिलकर लगाते थे।रॉलिंस और एंब्रोज किसी सुपरस्टार को उठाकर रोमन के कंधों पर रखते और अगले ही पल रेंस उन्हें बहुत जोर से नीचे पटकते। उन्होंने द ग्रेट खली और बिग शो जैसे हैवीवेट रेसलर्स को भी ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया हुआ है। मगर इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें द शील्ड ने खतरनाक तरीके से ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया हुआ है।WWE Survivor Series 2016 में एजे स्टाइल्स को लगाया ट्रिपल पावरबॉम्बwolf@harith4realTake that triple powerbomb aj styles !!! 👊👊👊👊👊#SurvivorSeries #TheShieldReunited9:14 AM · Nov 21, 201631Take that triple powerbomb aj styles !!! 👊👊👊👊👊#SurvivorSeries #TheShieldReunited https://t.co/bW6C8966JlWWE Survivor Series 2016 के मेंस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को टीम Raw में शामिल किया गया। वहीं डीन एंब्रोज SmackDown की टीम का हिस्सा थे। मैच में सबसे पहले एलिमिनेट होने वाले सुपरस्टार एंब्रोज ही थे, जिन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बाहर का रास्ता दिखाया था।आपको याद दिला दें कि एजे स्टाइल्स भी इस मैच में एंब्रोज की टीम का हिस्सा थे। मगर एलिमिनेट होने के बावजूद एंब्रोज वापस लौटे और रेंस, रॉलिंस की मदद से स्टाइल्स को खतरनाक अंदाज में ट्रिपल पावर बॉम्ब लगाया था। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैच के शुरुआती समय में स्टाइल्स और एंब्रोज के बीच बहस हो गई थी। इस ट्रिपल पावरबॉम्ब के बाद रॉलिंस ने स्टाइल्स को पिन कर एलिमिनेट किया, लेकिन अंत में टीम Raw को हार का सामना करना पड़ा था।