WWE के 4 सुपरस्टार्स जिन्हें रैंडी ऑर्टन केवल एक बार हरा पाए

WWE में इन सुपरस्टार्स को रैंडी ऑर्टन केवल एक बार हरा पाए
WWE में इन सुपरस्टार्स को रैंडी ऑर्टन केवल एक बार हरा पाए

WWE में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले करीब 20 सालों से काम कर रहे हैं। Evolution (रिक फ्लेयर, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता) का हिस्सा बनना, सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बनना उनके करियर के कुछ सबसे यादगार लम्हे रहे और अब 14 बार के WWE चैंपियन बन चुके हैं।

अपने करियर में वो जॉन सीना, ट्रिपल एच और द अंडरटेकर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ कई ऐतिहासिक फ्यूड्स का हिस्सा रह चुके हैं। WWE चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप, Money in the Bank और Royal Rumble विजेता भी बन चुके हैं। चूंकि ऑर्टन पिछले 20 सालों से WWE में काम कर रहे हैं, इसलिए इस दौरान उनका सामना अलग-अलग जनरेशन के रेसलर्स से भी हुआ है।

कई सुपरस्टार्स के साथ उन्होंने कई मैच लड़े, लेकिन कुछ रेसलर्स के साथ उनकी भिड़ंत ज्यादा बार नहीं हो पाई। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे जिन्हें रैंडी ऑर्टन अपने करियर में सिंगल्स मैचों में केवल एक बार हरा पाए हैं।

WWE दिग्गज द ग्रेट खली

द ग्रेट खली ने साल 2006 में WWE को जॉइन किया, लेकिन तब तक रैंडी ऑर्टन कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक के रूप में खुद को स्थापित कर चुके थे। उनका खली के साथ पहला सिंगल्स मैच साल 2011 में SummerSlam पीपीवी से ठीक पिछले SmackDown में हुआ। उस समय ऑर्टन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल थे।

SmackDown के उस मैच में जिंदर महल भी खली के साथ रिंग साइड पर मौजूद रहे, लेकिन अपने हमवतन सुपरस्टार को जीत दिलाने में नाकाम रहे। असल में इस मैच के जरिए SummerSlam से पूर्व ऑर्टन को अच्छा मोमेंटम देने की कोशिश की गई, क्योंकि पीपीवी में वो क्रिश्चियन को हराकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके अलावा खली और ऑर्टन एक टीम बनाकर भी मैच लड़ चुके हैं, वहीं मल्टी-मैन मैचों में कई बार दोनों का आमना-सामना हुआ है। मगर उनके बीच दोबारा कभी सिंगल्स मैच नहीं लड़ा गया।

ज़ेवियर वुड्स

ज़ेवियर वुड्स अपने अधिकांश WWE करियर में टैग टीम सुपरस्टार बने रहे हैं। अभी द न्यू डे के मेंबर हैं और हाल ही में 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट जीतकर क्राउन अपने सिर सजाया है। टैग टीम सुपरस्टार होने के चलते उनका रैंडी ऑर्टन से ज्यादा बार आमना-सामना नहीं हुआ है।

इसी साल मई में ऑर्टन ने रिडल के साथ टीम (RK-Bro) बनाई, शुरुआत में उनका सामना हर हफ्ते अलग-अलग टैग टीमों से हो रहा था। उसी दौरान द वाइपर का ज़ेवियर वुड्स के साथ सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में ऑर्टन ने अपने पार्टनर रिडल का फिनिशर 'ब्रो डेरेक' लगाकर वुड्स पर जीत हासिल की थी।

मिक फोली

साल 2003 में रैंडी ऑर्टन को 'लैजेंड किलर' के नाम से पहचाना जाने लगा था। उस साल के अंतिम समय में उन्होंने हार्डकोर रेसलिंग लैजेंड मिक फोली को चैलेंज किया। 2003 के दिसंबर महीने में उनका Raw एपिसोड में हुआ मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया, लेकिन उनकी स्टोरीलाइन जारी रही।

आखिरकार Backlash 2004 में उनके बीच नो होल्ड्स बार्ड फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच हुआ और इस मैच से Evolution को बैन कर दिया गया था। 20 मिनट से भी ज्यादा समय तक चले इस मैच में कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया और अंत में ऑर्टन ने खतरनाक तरीके से RKO लगाकर मिक को पिन किया था।

कर्ट एंगल

रैंडी ऑर्टन जब तक WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बने तब तक कर्ट एंगल कंपनी छोड़ चुके थे। एंगल द्वारा WWE छोड़ TNA में जाने से पहले उनका सामना कुछ मौकों पर रैंडी ऑर्टन से हो चुका था। Vengenace 2006 पीपीवी के लिए उनकी फ्यूड काफी दिलचस्प रही।

पीपीवी के बिल्ड-अप में एंगल को कई सिंगल्स और टैग टीम मैचों में लगातार ऑर्टन पर जीत मिल रही थी। मगर Vengenace 2006 के दिन दोनों के मैच में बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला, जिसके अंत में द वाइपर ने RKO लगाने के बाद एंगल को पिन किया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications