पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक (Cm Punk) के AEW में डेब्यू से WWE को झटका लगा है। इसके बाद WWE ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी कराके पंक के डेब्यू के बाद क्रिएट हुए हाइप को कम करने की कोशिश की थी। अब कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। यही वजह है कि WWE में कुछ नए सुपरस्टार्स को पुश मिलना शुरू हो चुका है।हालांकि, WWE प्रोग्रामिंग में अभी भी कई बड़े बदलाव की जरूरत है और कुछ चीजों में बदलाव करके कंपनी अपने शोज को पहले से भी ज्यादा रोमांचक बना सकती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान समय में WWE के शोज में सुधार होना शुरू हो चुका है और आने वाले समय में पहले से बेहतर शोज देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जिनकी इस वक्त WWE में सख्त जरूरत है।4- WWE विमेंस डिवीजन में मिड कार्ड चैंपियनशिप की सख्त जरूरत है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE विमेंस डिवीजन में इस वक्त कई बेहतरीन सुपरस्टार्स मौजूद हैं और हाल ही में बैकी लिंच की वापसी से विमेंस डिवीजन को मजबूती मिली है। इसके अलावा NXT से नॉक्स, नॉटजी, टोनी स्टॉर्म जैसे विमेंस स्टार्स को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया जा चुका है। इस वजह से मेन रोस्टर में विमेंस सुपरस्टार्स की भरमार हो चुकी है। View this post on Instagram A post shared by Liv Morgan Fanpage (@livmorgansfans)हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि Raw और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स को ही मौके दिए जा रहे हैं। यही कारण है कि WWE Raw और SmackDown के लिए अलग-अलग मिड कार्ड विमेंस चैंपियनशिप की सख्त जरूरत है। अगर WWE विमेंस डिवीजन में मिड कार्ड चैंपियनशिप को शामिल किया जाता है तो शायना बैजलर, लिव मॉर्गन जैसी डिजर्विंग सुपरस्टार्स मिड कार्ड चैंपियन के रूप में खुद को साबित करके Raw या SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं।