WWE के रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट के विजेता रेसलमेनिया (WrestleMania) में मेन इवेंट का हिस्सा होते हैं लेकिन इसके बावजूद ऐसे कई पल देखने को मिले हैं जहाँ विजेताओं ने मेन इवेंट में हिस्सा नहीं लिया और वो अपने पसंदीदा चैलेंजर को चैलेंज नहीं कर पाए थे। इन फैसलों को विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ही लेते हैं लेकिन ऐसे कौन से रेसलर्स हैं जो ऐसा नहीं कर सके थे।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिएजब आप इन रेसलर्स के बारे में जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि ये सभी ऐसे रेसलर्स हैं जिनको आपने हमेशा बड़े मैचों में देखा है और जिन्हें काफी सम्मान के साथ देखा जाता है। इसके बावजूद विंस ने इन्हें वो मौका नहीं प्राप्त करने दिया जिसके ये हकदार थे जो काफी हैरान करने वाली घटना है।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत है#5 WWE सुपरस्टार ऐज WrestleMania मेन इवेंट का हिस्सा नहीं थेOn this day, we see clearly. #WrestleMania #RoyalRumble @EdgeRatedR pic.twitter.com/qASYcas95l— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 1, 2021WWE सुपरस्टार ऐज इस साल Royal Rumble को जीतने के बाद रोमन रेंस को उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। ऐज एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने WWE में एक लंबा समय बिताया है और उनके काम से सबको फायदा हुआ है। 2009 में इन्होंने क्रिस जैरिको के साथ एक टैग टीम बनाई और उसकी मदद से टैग टीम गोल्ड अपने नाम किया था।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सीमाएं लांघीइसके बाद वो चोटिल हो गए और उन्हें रिंग से दूर होना पड़ा। क्रिस ने इस मौके का फायदा उठाकर ऐज पर तंज कसा लेकिन पूर्व टैग टीम चैंपियन ने वापसी करते हुए उस साल मेंस Royal Rumble मैच जीत लिया। इसके बाद वो जैरिको के साथ एक मैच का हिस्सा हुए लेकिन वो मेन इवेंट नहीं था। उनका एक अन्य मैच भी मेन इवेंट का हिस्सा नहीं था लेकिन वो इस बार मेन इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।