डब्लू डब्लू ई(WWE) रेसलमेनिया 36 की तैयारियां प्लान के मुताबिक नहीं कर पाया, लेकिन इसके बावजूद इस कठिन समय में भी वह अपने फैंस के लिए एक अच्छा शो देने का भरपूर प्रयास कर रहा हैं। इस बार शोज ऑफ़ शोज में कई बेहतरीन मैच होने जा रहे हैं और इसके अलावा नए फ्यूड्स के भी संकेत देने की कोशिश की गई है।
यह भी पढ़े: 5 बड़ी चीजें जो इस हफ्ते Raw, NXT और SmackDown में देखने को मिल सकती है
हालांकि, इस साल का रेसलमेनिया पिछले रेसलमेनिया के सीजन से काफी अलग होने वाला है लेकिन इसके बावजूद भी WWE ने इस साल होने वाले रेसलमेनिया 36 में अपने फैंस को चौंकाने के लिए कई सरप्राइज तैयार कर रखा होगा। इसके अलावा फैंस भी चाहते हैं कि इस बड़े पीपीवी में कई चीज उनके मन-मुताबिक देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो इस पीपीवी में देखने को मिल सकती है।
#5.बेली और साशा बैंक्स के फ्यूड की शुरुआत
बेली रेसलमेनिया 36 में होने जा रहे फेटल 5-वे मैच में अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने जा रही है। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि इस मैच में बेली की दोस्त साशा बैंक्स भी शामिल हैं और आपको बता दें, साशा को इस मैच में शामिल करने के निर्णय से साशा और बेली दोनों ही नाराज थी।
फैंस काफी समय से इन दो दोस्तों के बीच फ्यूड देखना चाह रहे हैं और संभावना है कि रेसलमेनिया में होने वाले इस मैच में इन दोनों के बीच फ्यूड की शुरुआत हो सकती है। साशा इस मैच को जीतने की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि बेली इस मैच में अपना टाइटल बचा पाती है या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4.रिया रिप्ली अपना टाइटल रिटेन करे
2020 रॉयल रंबल विजेता शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ली को रेसलमेनिया के लिए अपना प्रतिद्वंदी चुनकर फैंस को चौंका दिया था। रिया एक टैलेंटेड सुपरस्टार है और वह एक दिन जरुर रेसलमेनिया को मेन इवेंट करेंगी। इसके अलावा शार्लेट के आने वाले समय NXT में जाने की कोई खबर नहीं है इसलिए इस मैच में रिया रिप्ली की जीत होनी चाहिए।
#3.टाइटल चेंज
इस बार रेसलमेनिया में 8 टाइटल डिफेंड किये जाने हैं और इन टाइटल्स में यूनिवर्सल टाइटल, WWE टाइटल, इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल, रॉ & स्मैकडाउन विमेंस टाइटल और रॉ, स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल शामिल है। आपको बता दें, इस बार रॉयल रम्बल में कोई टाइटल चेंज नहीं हुआ जो कि एक हैरानी की बात है। लेकिन, रेसलमेनिया में टाइटल चेंज होने की संभावना काफी ज्यादा है।
इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए, साथ ही सैमी जेन को भी डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए। इसके अलावा संभावना यह है कि फैन फेवरेट सुपरस्टार बैकी लिंच, शायना बैजलर के हाथों अपना टाइटल हार जाएगी।
#2.एरीना का बेहतरीन इस्तेमाल
WWE इस साल रेसलमेनिया को अपने परफॉरमेंस सेंटर और दूसरे वेन्यू में कराने जा रहा है। अब जबकि, इस बार एरीना में कोई क्राउड नहीं होगी इसलिए इस बार WWE को खाली एरीना का बेहतरीन तरह से इस्तेमाल करना होगा। ऐसी संभावना है कि इस बार खाली सीट, बैकस्टेज और बाकी सभी जगह फाइट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस साल मैचों में अलग तरह के कैमरा एंगल और हथियारों का इस्तेमाल होता हुआ भी देखने को मिल सकता है।
#1.ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप जीतेंगे
रेसलमेनिया में होने जा रहा ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर का मैच इस पीपीवी के सबसे बड़े मैचों में से एक हैं। रॉयल रंबल जीतने के बाद से ही मैकइंटायर को काफी मोमेंटम प्राप्त है और इसके अलावा ब्रॉक लैसनर ने भी मैकइंटायर को बड़ा सुपरस्टार दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
आपको बता दें, दुनिया भर में बैठे लाखो फैंस इस मैच में द स्कॉटिश साइकोपैथ को नया WWE चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं इसलिए इस मैच में मैकइंटायर की जरुर जीत होनी चाहिए।