WWE और AEW दिग्गजों ने अपने-अपने प्रमोशन्स में बढ़िया तरह से वापसी कीWWE और AEW के लिए यह हफ्ता काफी शानदार साबित हुआ है। दरअसल, दोनों ही प्रमोशन्स में कुछ बड़े रिटर्न्स देखने को मिल चुके हैं। WWE और AEW के बीच हमेशा ही तुलना देखने को मिलती है। दोनों ही प्रमोशन्स के पास काफी अच्छा रोस्टर है और वो एक-दूसरे से बेहतर बनने की पूरी कोशिश करते हैं। WWE ने हाल ही में समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी का आयोजन किया था।CM Punk. Becky Lynch. Brock Lesnar.Three great performers returned this weekend 🙌What a great time. pic.twitter.com/znhyu6W4s0— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) August 22, 2021यह इवेंट काफी सफल साबित हुआ। इसके साथ ही AEW Rampage का दूसरा एपिसोड सभी प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया। AEW और WWE में कुछ सुपरस्टार्स की वापसी हुई है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE और AEW में शानदार तरीके से वापसी करते सभी रेसलिंग प्रशंसकों को चौंका दिया।3- WWE SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंचI’m back. pic.twitter.com/dlKraRFC2p— The Man (@BeckyLynchWWE) August 22, 2021SummerSlam में बैकी लिंच ने वापसी के बाद अपने पहले ही मैच में SmackDown विमेंस टाइटल पर कब्जा कर लिया। साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच मैच होने वाला था। साशा बैंक्स लड़ने के लिए क्लियर नहीं थीं और उनकी जगह कार्मेला ने एंट्री की। हालांकि, बैकी लिंच ने इसके बाद अपनी वापसी की। किसी ने इस तरह से बैकी लिंच की वापसी की उम्मीद नहीं की थी।उन्होंने यहां आकर पहले कार्मेला पर हमला करते हुए उन्हें रिंग से बाहर कर दिया। इसके बाद बियांका ब्लेयर से SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की मांग की। तुरंत दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ। लग रहा था कि दोनों सुपरस्टार्स मिलकर एक लंबा मैच देंगी लेकिन उनका यह मुकाबला 30 सेकंड्स से पहले ही खत्म हो गया।मैच में बैकी लिंच ने काफी आसानी से जीत अपने नाम की और वो नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन गईं। बैकी लिंच ने अपनी वापसी से SummerSlam पीपीवी को खास बनाने का पूरा प्रयास किया। हर एक सुपरस्टार को इस तरह से बड़े इवेंट में अपनी वापसी करने का मौका नहीं मिलता है।