रैने यंग पति की चोट से हुई आहतडीन एम्ब्रोज़ ने ट्विटर के माध्यम से अपनी चोट को लेकर बड़ी जानकारी साझा की थी। उस चोट की घोषणा के बाद उन्हें चारों तरफ से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं मिल रही है। आपको बताते चले कि जॉन मोक्सली ने अप्रैल में डब्लू डब्लू ई (WWE) छोड़कर इंडिपेंडेंट रेसलिंग और AEW का रुख किया था। इन्होंने अपनी मौजूदगी कंपनी के पहले शो डबल और नथिंग में दर्ज कराई थी जिसके बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए थे।ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: रोमन रेंस पर 2 बार जानलेवा हमला करने वाले इंसान का हुआ खुलासा, खुद रेंस भी हो गए हैरानआपको याद होगा कि कंपनी से निकलने के बाद जॉन ने NJPW में एंट्री करके जूस रॉबिन्सन को हराकर IWGP यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप जीत ली थी। ट्विटर पर इस चोट की घोषणा के बाद उनकी पत्नी रैने यंग ने एक टूटे हुए दिल के साथ उन्हें जवाब भेजा है।💔— Renee Young (@ReneeYoungWWE) August 23, 2019ये जॉन के काम का कमाल ही है कि ऑल आउट शो के टिकट्स मात्र 15 मिनट में बिक गए थे। अब चूँकि वो MRSA वाली चोट की वजह से बाहर हो गए हैं तो कंपनी ने उनकी जगह पैक(नेविल) को कैनी ओमेगा का विरोधी बनाया है। AEW के EVP कोड़ी रोडस ने इस बात को लेकर एक बयान जारी किया है,'ये काफी दुखद है। जॉन की सेहत और सुरक्षा हमारे लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है। हम आनेवाले समय में उनके काम का शेड्यूल तय करेंगे। हम जल्द ही उनके मैच के लिए नए विरोधी की घोषणा करेंगे। हमारी संवेदनाएं इस समय जॉन के साथ हैं।'हम आशा करते हैं कि जॉन जल्द ही ठीक होकर वापसी करेंगे और उनसे जुड़े मैच देखने को मिलेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं