CM Punk Appearance Announced: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) का सीजन शुरू हो गया है। फैंस इवेंट के लिए बहुत उत्साहित हैं लेकिन उसके पहले अगला पड़ाव Elimination Chamber है। इस शो में सीएम पंक (CM Punk) एक्शन में नज़र आने वाले हैं। अब WWE ने बेस्ट इन द वर्ल्ड को लेकर धमाकेदार ऐलान कर दिया है।
WWE ने बताया है कि सीएम पंक WrestleMania से पहले यूरोपियन टूर के दौरान तीन शोज़ का हिस्सा बनते हुए दिखाई देने वाले हैं। 17 मार्च 2025 को ब्रूसेल में होने वाले Raw में पंक की अपीयरेंस देखने को मिलेगी। इसके साथ ही WWE ने 21 मार्च 2025 को बोलोग्ना, आयरलैंड में होने वाले SmackDown के लिए भी सीएम पंक के नाम का ऐलान किया है। लंदन में 28 मार्च 2025 को होने वाले SmackDown में बेस्ट इन द वर्ल्ड नज़र आएंगे। यह पंक के फैंस के लिए खुशियों की सौगात है। WrestleMania से पहले भी पंक अपना जलवा बिखेरेंगे।
WWE दिग्गज सीएम पंक Elimination Chamber 2025 में बड़े मैच का हिस्सा हैं
सीएम पंक Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए थे। इसके बाद WWE ने उन्हें मेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में डाल दिया। उन्होंने सैमी ज़ेन का सामना किया और बड़ी जीत अपने नाम की। इसी के चलते उन्हें चैंबर मैच में शामिल किया गया है। इस मुकाबले में उनके अलावा जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट, लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस साल के मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिलेगा।
सीएम पंक और जॉन सीना इस मैच को जीतने के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं। Royal Rumble 2025 से पहले Raw में सीएम पंक और कोडी रोड्स का सैगमेंट देखने को मिला था। इसके द्वारा WWE ने इन दोनों के बीच मैच के संकेत दे दिए थे। अब अगर चैंबर मैच में पंक जीत जाते हैं, तो फिर रोड्स के साथ आखिर उनका WrestleMania में मैच हो सकता है। अगर बेस्ट इन द वर्ल्ड हारते हैं, तो फिर संभावित तौर पर वो सैथ रॉलिंस या लोगन पॉल से लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं। दोनों के खिलाफ उनकी स्टोरी पहले से ही सेट है। अब देखना होगा कि Elimination Chamber का नतीजा किस ओर जाता है।