AJ Styles Match Announced Next Raw: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में कई धमाकेदार चीजें घोषित की गई हैं। एक तरफ जहां अगले हफ्ते होने वाले एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी का ऐलान हुआ है, तो वहीं यह जानकारी सामने आई है कि एजे स्टाइल्स से मौजूदा सुपरस्टार की भिड़ंत 14 अप्रैल 2025 (भारत में 15 अप्रैल) को होने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाली है।
एजे स्टाइल्स हालिया Raw एपिसोड में बैकस्टेज एक इंटरव्यू दे रहे थे। वह इस दौरान लोगन पॉल के साथ WrestleMania 41 में होने वाले अपने मुकाबले को लेकर बात कर रहे थे। उसी समय कैरियन क्रॉस नजर आए और उन्होंने स्टाइल्स को उकसाने का प्रयास किया। क्रॉस ने कहा कि अगर एजे अपना मुकाबला हार जाते हैं, तो वह सबकुछ हार जाएंगे।
पूर्व WWE चैंपियन इस बात से नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि अगर कैरियन उनके अलग अंदाज को देखना चाहते हैं तो वह ऐसा अगले हफ्ते कर सकते हैं। WWE ने यहां से Raw के अगले एपिसोड के लिए एजे स्टाइल्स और कैरियन क्रॉस का शानदार मैच ऑफिशियल कर दिया। एजे WrestleMania से पहले जीत दर्ज करते हुए मोमेंटम हासिल करना चाहेंगे।
कैरियन क्रॉस काफी समय से एजे स्टाइल्स पर अपना प्रभाव जमाने का प्रयास कर रहे हैं। क्रॉस के पास पहले पॉल एलरिंग और ऑथर्स ऑफ पेन थे, लेकिन दोनों को ही इस साल रिलीज कर दिया गया था। ऐसा नहीं है कि स्टाइल्स पहले रेसलर हैं जिसपर क्रॉस ने अपना प्रभाव डालने का प्रयास किया है। वह ऐसा द मिज़ के साथ भी करने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन उन्हें SmackDown भेज दिया गया है।
WWE रिंग में आखिरी बार मैच लड़ते कब नजर आए थे कैरियन क्रॉस और एजे स्टाइल्स?
एजे स्टाइल्स के विरोधी कैरियन क्रॉस आखिरी बार WWE टीवी पर 9 दिसंबर 2024 को हुए Raw एपिसोड में एक सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे। इसमें उनके साथ ऑथर्स ऑफ पेन के एकम और रेज़ार थे। वहीं उनके सामने द मिज़ और Wyatt Sick6 थे। अगर बात करें एजे की तो वह 17 फरवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ जीत प्राप्त करते हुए टीवी पर नजर आए थे। देखना होगा कि Raw के अगले एपिसोड में किसकी जीत होती है।