Big Announcements for Raw: WWE Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने WrestleMania से पहले रेड ब्रांड के आखिरी एपिसोड के लिए एक मैच ऑफिशियल कर दिया है। इसके साथ ही रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कुछ स्टार्स की अपीयरेंस के बारे में भी बताया है।
WWE ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की। इसी में एडम पीयर्स ने Raw के विषय पर बात की। उन्होंने ऐलान किया कि बेली और लिव मॉर्गन के बीच सिंगल्स मैच होगा। उन्होंने कहा,
"हम WrestleMania के बेहद करीब हैं और इसके पहले आखिरी Raw बचा है। यह सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया से लाइव आएगा। हमें यह चीज पता है कि WrestleMania में विमेंस टैग टीम चैंपियन किनके खिलाफ टाइटल दांव पर लगाएंगी। आपको इसका स्वाद Raw में चखने का मौका मिलेगा। बेली का सामना वन ऑन वन मैच में जजमेंट डे की लिव मॉर्गन से होगा।"
एडम पीयर्स ने वीडियो में आगे बताया कि रोमन रेंस, सीएम पंक, एजे स्टाइल्स समेत कई सारे स्टार्स Raw के इस एपिसोड का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। वो WrestleMania से पहले बवाल मचा सकते हैं। उन्होंने कहा,
"इसके साथ ही धमाल होने वाला है। सैथ रॉलिंस, सीएम पंक, पॉल हेमन और रोमन रेंस सैक्रामेंटो से लाइव होंगे। कुछ भी हो सकता है। इसके साथ ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को काफी कुछ कहना है और आप एजे स्टाइल्स को भी देख पाएंगे। लोगन पॉल भी नज़र आएंगे और काफी कुछ होगा।"
आप नीचे एडम पीयर्स की वीडियो देख सकते हैं:
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच WrestleMania के लिए बुक हो गया है
लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के पास विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप है। उनके WrestleMania विरोधी पाने के लिए SmackDown के आखिरी एपिसोड में गौंटलेट मैच देखने को मिला था। बेली और लायरा वैल्किरिया ने जीत दर्ज की। इसी के चलते अब वो WrestleMania में टैग टीम टाइटल मैच हासिल करने वाली हैं। अभी तक उनकी स्टोरी का बिल्डअप नहीं हुआ है और सिर्फ एक Raw-SmackDown का एपिसोड बचा है। इसी वजह से WWE बेली और लिव मॉर्गन के सिंगल्स मैच द्वारा Raw में इस स्टोरी को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करेगा।