WWE Raw Big Announcements: WWE रॉ (Raw) का इस सप्ताह होने वाला एपिसोड सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) के बाद कंपनी का पहला बड़ा शो है। इसको मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने कई सैगमेंट और मुकाबलों की घोषणा कर दी है, जिसमें सुपरस्टार्स धमाल मचाएंगे। इसके कारण शो में एंटरटेनमेंट और एक्शन का सैलाब आने की पूरी गारंटी है। हाल में इससे जुड़ी हुई घोषणा Raw जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने सोशल मीडिया के जरिए की थी।
एडम ने बताया कि एवरटेट, वॉशिंगटन में सीएम पंक Raw शो की शुरूआत करेंगे। पंक काफी समय बाद रेड ब्रांड के शो में वापसी कर रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जिसके पहले राउंड में एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। इसमें कटाना चांस, डकोटा काई और शेना बैज़लर आमने-सामने होंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डैमेज कंट्रोल का सामना विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ से होगा।
Raw जनरल मैनेजर ने साथ में बताया कि इसी एपिसोड में द न्यू डे के 10 सालों का जश्न भी मनाया जाएगा। Raw के पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स अपना मैच अल्फा अकादमी के हाथों हार गए थे। इसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई थी। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर तंज कसा था, जहां पर किंग्सटन ने वुड्स के वर्ल्ड चैंपियन ना बन पाने की बात कही थी। वहीं ज़ेवियर ने किंग्सटन द्वारा ब्रॉक लैसनर के हाथों 6 सेकेंड में WWE चैंपियनशिप गंवाने वाले पल का जिक्र करके गहमागहमी बढ़ा दी थी।
WWE Survivor Series 2024 में WarGames मैच जीतकर आ रहे हैं सीएम पंक
सीएम पंक Survivor Series 2024 में WarGames मैच का हिस्सा थे। इसमें उनके साथ असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस, द उसोज़ और सैमी ज़ेन थे, जिनका सामना सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टामा टोंगा, टांगा लोआ और ब्रॉन्सन रीड से हो रहा था। इस मैच में पंक ने रोमन का करियर और उनकी जान बचाई थी। इसके अंत में पंक और बाकी बेबीफेस रेसलर्स ने सोलो सिकोआ पर अपने सिग्नेचर मूव हिट करके आखिरी मौका रोमन रेंस को दिया था। उन्होंने स्पीयर देकर ट्राइबल चीफ को पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली थी। यह देखना होगा कि वह इसके बारे में क्या कहते हैं और क्या ब्रॉन्सन रीड उनके सैगमेंट में दखल देंगे या नहीं।